कार और बाइक की आमने-सामने टक्कर, तीन लोगों की मौके पर मौत, दो घायल

ओडिशा के कंधमाल में कार और बाइक की सीधी टक्कर में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. मृतकों की पहचान शुभम नायक, शंकर प्रधान और श्रीहरि प्रधान के रूप में हुई है. तीनों युवक मोटरसाइकिल पर सवार थे. शुभम नायक कलींगा गांव का निवासी था, जबकि शंकर प्रधान और श्रीहरि प्रधान गडिंगिया गांव से थे.

Advertisement
यह सांकेतिक तस्वीर है यह सांकेतिक तस्वीर है

aajtak.in

  • कंधमाल ,
  • 08 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 4:44 PM IST

ओडिशा के कंधमाल में एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य घायल हो गए. यह हादसा शुक्रवार रात श्रीपल्ला घाटी के घाट रोड पर हुआ, जहां एक मोटरसाइकिल और कार की आमने-सामने टक्कर हो गई.

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक उदयगिरि पुलिस स्टेशन के इंस्पेक्टर विजय कुमार स्वैन के अनुसार, मृतकों की पहचान शुभम नायक, शंकर प्रधान और श्रीहरि प्रधान के रूप में हुई है. तीनों युवक मोटरसाइकिल पर सवार थे. शुभम नायक कलींगा गांव का निवासी था, जबकि शंकर प्रधान और श्रीहरि प्रधान गडिंगिया गांव से थे.

Advertisement

दुर्घटना तब हुई जब कार उदयगिरि से रायकिया की ओर जा रही थी और बाइक विपरीत दिशा से आ रही थी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक पर सवार तीनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, कार में सवार दो लोग घायल हो गए, जिन्हें पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों वाहनों को जब्त कर लिया. शवों को पोस्टमार्टम के लिए उदयगिरि अस्पताल भेजा गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है और दुर्घटना के कारणों का पता लगाने का प्रयास कर रही है. शुरुआती जांच में बताया जा रहा है कि सड़क पर तेज गति और लापरवाही से वाहन चलाने के कारण यह दुर्घटना हुई.

 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement