ओडिशा के कोरापुत में पुलिस ने 21 साल के एक युवक को किडनैपिंग और कार में एक नाबालिग लड़की के रेप के मामले में गिरफ्तार किया है. पुलिस ने मंगलवार को ये जानकारी दी है. कोरापुत पुलिस स्टेशन इंचार्ज सत्यानंद पात्रा ने बताया कि नाबालिग पीड़िता के परिवार ने रविवार को पुलिस में बच्ची के लापता होने की शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके बाद जांच शुरू की गई.
पात्रा ने बताया कि आरोपी ने पीड़िता को लिफ्ट देने के बहाने से कार में बैठाया और किडनैप कर लिया. आरोप है कि उसने 17 साल की लड़की के साथ कार में रेप किया. बाद में पुलिस ने लड़की को रेस्क्यू किया और आरोपी को गिरफ्तार किया. बाद में उसे कोर्ट में पेश किया गया है जहां उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत पर भेज दिया गया है.
बता दें कि सप्ताहभर पहले ओडिशा से ही गैंगरेप का एक डरा देने वाला मामला सामने आया था. यहां के मलकानगिरी ज़िले में लड़की अपनी दोस्त की बर्थडे पार्टी में शामिल होने के बाद अपने घर लौट रही थी. इसी वक्त रास्ते में तीन लोगों ने उसका अपहरण कर लिया और मलकानगिरी शहर से 10-15 किलोमीटर दूर एक जंगल में ले गए, जहां उन्होंने उसके साथ दरिंदगी की, पुलिस सूत्रों के मुताबिक, अपराधियों ने कथित तौर पर उसके साथ मारपीट भी की. मलकानगिरी पुलिस ने जांच की और एक ट्रक ड्राइवर सहित चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.
aajtak.in