ओडिशा: नाबालिग लड़की का अपहरण और कार में रेप, 21 साल का युवक गिरफ्तार

ओडिशा के कोरापुत में 21 साल के युवक को नाबालिग लड़की के अपहरण और कार में रेप के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने लड़की को सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया.

Advertisement
रेप मामले में  21 साल का युवक गिरफ्तार (Photo: Representative image) रेप मामले में 21 साल का युवक गिरफ्तार (Photo: Representative image)

aajtak.in

  • कोरापुत,
  • 29 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 12:31 PM IST

ओडिशा के कोरापुत में पुलिस ने 21 साल के एक युवक को किडनैपिंग और कार में एक नाबालिग लड़की के रेप के मामले में गिरफ्तार किया है. पुलिस ने मंगलवार को ये जानकारी दी है. कोरापुत पुलिस स्टेशन इंचार्ज सत्यानंद पात्रा ने बताया कि नाबालिग पीड़िता के परिवार ने रविवार को पुलिस में बच्ची के लापता होने की शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके बाद जांच शुरू की गई.

Advertisement

पात्रा ने बताया कि आरोपी ने पीड़िता को लिफ्ट देने के बहाने से कार में बैठाया और किडनैप कर लिया. आरोप है कि उसने 17 साल की लड़की के साथ कार में रेप किया. बाद में पुलिस ने लड़की को रेस्क्यू किया और आरोपी को गिरफ्तार किया. बाद में उसे कोर्ट में पेश किया गया है जहां उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत पर भेज दिया गया है.

बता दें कि सप्ताहभर पहले ओडिशा से ही गैंगरेप का एक डरा देने वाला मामला सामने आया था. यहां के मलकानगिरी ज़िले में लड़की अपनी दोस्त की बर्थडे पार्टी में शामिल होने के बाद अपने घर लौट रही थी. इसी वक्त रास्ते में तीन लोगों ने उसका अपहरण कर लिया और मलकानगिरी शहर से 10-15 किलोमीटर दूर एक जंगल में ले गए, जहां उन्होंने उसके साथ दरिंदगी की, पुलिस सूत्रों के मुताबिक, अपराधियों ने कथित तौर पर उसके साथ मारपीट भी की. मलकानगिरी पुलिस ने जांच की और एक ट्रक ड्राइवर सहित चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.  
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement