मध्य प्रदेश के इंदौर में दूषित पानी से होने वाली मौतों का मामला सामने आया है. भागीरथपुरा क्षेत्र में दूषित पानी की सप्लाई के कारण कम से कम दस लोगों की जान जा चुकी है. कई बार शिकायतों के बावजूद समस्या का समाधान नहीं हुआ और अधिकारियों ने मामले की अनदेखी की. महात्मा गांधी मेमोरियल मेडिकल कॉलेज की रिपोर्ट में पानी में सीवेज पाए जाने की पुष्टि हुई है. स्थानीय लोग नल के पानी का उपयोग करने से डर रहे हैं और बाहर से पानी मंगा रहे हैं. देखें ग्राउंड रिपोर्ट.