भोपाल के बरकतउल्ला विश्वविद्यालय में धर्म के नाम पर जबरदस्त हंगामा मच गया. सुंदर कांड के पाठ को लेकर ABVP और विश्वविधायलय प्रशासन आमने सामने आ गए. दरअसल, छात्रों और ABVP का आरोप है कि छात्राओं के सुंदरकांड पढ़ने और मंदिर जाने पर हॉस्टल वॉर्डन की तरफ से आपत्ति के बाद माफीनामा लिखवाया गया.