मध्य प्रदेश के आठ जिलों में बड़ा धान घोटाला सामने आया है. आर्थिक अपराध शाखा ने 50,000 क्विंटल धान की फर्जी खरीद का मामला पकड़ा है. इस घोटाले में फर्जी किसान रजिस्ट्रेशन, बिना धान खरीदे पैसे का भुगतान और गोदामों में भूसी रखकर जांच को गुमराह करने जैसी धोखाधड़ी शामिल है.