मध्य प्रदेश के सागर में एक बड़ा रेल हादसा टल गया. रेलवे ट्रैक पर एक कार फंस गई और उसी वक्त दुर्ग-अजमेर एक्सप्रेस वहां आ गई. यह घटना सागर के भूतेश्वर रेलवे फाटक के पास हुई. जानकारी के मुताबिक, एक 12 साल का बच्चा घर के पास खड़ी आल्टो कार में बैठा हुआ था. गलती से कार स्टार्ट हो गई और थोड़ी ही दूरी पर मौजूद रेलवे पटरी पर जाकर अचानक बंद हो गई. रेलवे फाटक पर तैनात गार्ड ने सतर्कता दिखाई और तुरंत सिग्नल देकर ट्रेन को रुकवा दिया.