वर्दी पहन Ad Film में रोल करना लेडी पुलिस कांस्टेबल को पड़ा भारी, SP ने गिराई गाज

Lady Polcie constable suspended for promoting coaching centre: मध्य प्रदेश के रतलाम जिले में एक महिला सिपाही को खाकी वर्दी में कोचिंग संस्थान का प्रचार करने के आरोप में सस्पेंड कर दिया गया है. पुलिस अधीक्षक ने सोशल मीडिया हैंडल पर यह जानकारी दी.

Advertisement
प्राइवेट कोचिंग का प्रचार करने पर कांस्टेबल सस्पेंड. प्राइवेट कोचिंग का प्रचार करने पर कांस्टेबल सस्पेंड.

aajtak.in

  • रतलाम ,
  • 16 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 2:25 PM IST

Ratlam News: मध्य प्रदेश पुलिस की एक महिला आरक्षक को कोचिंग के विज्ञापन में रोल निभाना महंगा पड़ गया. वीडियो वायरल होने के बाद उसे सस्पेंड कर दिया गया है. महिला आरक्षक इंदौर के एक कोचिंग संस्थान के विज्ञापन में खाकी वर्दी पहने नजर आई थी. यह संस्थान पुलिस विभाग में तमाम पदों के लिए भर्ती परीक्षाओं की तैयारी कराता है. 

Advertisement

'X' पर एक वीडियो शेयर करते हुए रतलाम एसपी राहुल कुमार लोढा ने लिखा, ''सोशल मीडिया के माध्यम एक महिला आरक्षक द्वारा वर्दी में निजी कोचिंग संस्थान का प्रचार करना संज्ञान में आया है. जिस पर महिला आरक्षक के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए निलंबित किया गया है. आगे विभागीय स्तर पर जांच की जा रही है.''

रतलाम के नामली पुलिस थाने में पदस्थ कांस्टेबल अनीता रावत मीणा नीमच जिले की रहने वाली हैं. वह नौकरी के साथ साथ एमपी पुलिस सब इंस्पेक्टर (MPSI) की भी तैयारी कर रही हैं.   

दरअसल, एमपी युवा शक्ति नाम के 'X' हैंडल से एक वीडियो के साथ तंज कसते हुए लिखा गया, ''अब खाकी वर्दी का काम चौराहे पर ड्यूटी देना ही नहीं, बल्कि प्राइवेट कोचिंग क्लास का प्रमोशन करना भी है. जिसे मध्यप्रदेश पुलिस की आरक्षक अनिष्का रावत मीना बखूबी निभा रही है. मध्य प्रदेश पुलिस विभाग से निवेदन है कि पुलिस भर्ती से चयनित को वीडियो बनाने का प्रशिक्षण भी दिया जाए.''

Advertisement

Ad Video में क्या है ?

कोचिंग प्रचार के वीडियो में सड़क पर ट्रैफिक ड्यूटी में तैनात पुलिस कांस्टेबल से एक युवती पूछती है- हैलो मैडम, मैं आपको काफी टाइम से फॉलो कर रही हूं. मुझे भी आपके जैसी बनना है. आपने पुलिस की तैयारी कहां से की? जवाब में कांस्टेबल इंदौर की एक कोचिंग का नाम बताते हुए कहती हैं कि अभी भी मैं वहां से MPSI की तैयारी कर रही हूं. यदि आपको भी वहां से तैयारी करनी है तो आप उनका यूट्यूब चैनल चेक कर सकती हैं. आगे कहती है, आप मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल (MPESB) के किसी भी एक्जाम की तैयारी वहां से कर सकते हैं.  

'X' पर आ रहे रिएक्शन

इसको लेकर सोशल मीडिया पर तरह तरह के रिएक्शन आ रहे हैं. एक 'X' यूजर ने लिखा, ''वर्दी में ऐसा नहीं करना चाहिए. आप सिस्टम का हिस्सा हो. समझाइश के साथ महिला आरक्षक को एक मौका और देना चाहिए. शायद उनको नहीं मालूम की ऐसा नहीं कर सकते. बाकी SP साहब के प्रोटोकाल क्या होते हैं? हम को नहीं मालूम.''

वहीं, दूसरे कुछ यूजर्स ने महिला पुलिस कांस्टेबल के खिलाफ हुई इस कार्रवाई का उचित ठहराया है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement