दो साल की मेहनत से खत्म की गरीबी, खदान में मिले बेशकीमती हीरे से चमकी महिला की किस्मत

मध्य प्रदेश के पन्ना जिले में एक महिला की किस्मत उस वक्त चमक उठी जब दो साल की कड़ी मेहनत के बाद उसे निजी खदान में 2.69 कैरेट का बेशकीमती हीरा मिला. सावित्री सिसोदिया ने यह हीरा सरकारी हीरा दफ्तर में जमा किया है, जिसे जल्द ही सरकारी नीलामी में रखा जाएगा. अनुमान है कि इससे महिला को लाखों रुपये की राशि प्राप्त होगी.

Advertisement
हीरे ने बदली महिला की किस्मत हीरे ने बदली महिला की किस्मत

दिलीप शर्मा (दीपक)

  • पन्ना,
  • 27 जून 2025,
  • अपडेटेड 10:33 PM IST

मध्य प्रदेश के पन्ना जिले की धरती एक बार फिर किसी की किस्मत बदलने का जरिया बनी है. चोपड़ा क्षेत्र की एक निजी हीरा खदान में दो साल से मेहनत कर रही महिला श्रमिक सावित्री सिसोदिया को आखिरकार उसकी तपस्या का फल मिला, जब उसकी झोली में 2.69 कैरेट का चमचमाता बेशकीमती हीरा आया. इस हीरे की कीमत लाखों में आंकी जा रही है जिससे अब उसका जीवन बदल सकता है.

Advertisement

कड़ी मेहनत का फल

सावित्री सिसोदिया ने बताया कि वह बीते दो सालों से चोपड़ा की एक निजी खदान में हीरे की तलाश कर रही थीं. उन्होंने कहा, 'कड़ी धूप, धूल और बेहद कठिन परिस्थितियों में भी मैंने कभी उम्मीद नहीं छोड़ी. आज यह हीरा पाकर मुझे लग रहा है कि मेरी मेहनत सफल हुई है. यह मेरे लिए प्रकृति का सबसे बड़ा तोहफा है.'

हीरे का होगा मूल्यांकन 

हीरा पारखी अनुपम सिंह ने बताया कि महिला द्वारा लाया गया 2.69 कैरेट का चमचमाता हीरा उच्च गुणवत्ता का है. इसका मूल्य लाखों रुपये तक हो सकता है. हीरे को विधिवत निरीक्षण कर हीरा कार्यालय में जमा कर लिया गया है. अब इसे आगामी हीरा नीलामी में रखा जाएगा. उन्होंने आगे बताया कि नीलामी से जो भी राशि प्राप्त होगी, उसमें से शासकीय रॉयल्टी और करों की कटौती के बाद शेष राशि सावित्री सिसोदिया को सौंप दी जाएगी.

Advertisement

प्रमुख हीरा उत्पादक है पन्ना

बता दें कि पन्ना को देश के प्रमुख हीरा उत्पादक क्षेत्रों में गिना जाता है, जहां मेहनतकश लोग अपनी किस्मत आजमाने आते हैं. सावित्री की कहानी इस बात का प्रतीक है कि कठिन मेहनत और धैर्य का फल जरूर मिलता है. इससे पहले भी पन्ना की धरती ने कई लोगों की किस्मत बदली है. अब सावित्री सिसोदिया का नाम भी उन सौभाग्यशाली लोगों में जुड़ गया है, जिनकी जिंदगी एक चमचमाते हीरे ने रोशन कर दी.

 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement