घर लौट रहे छात्रों पर गिरी जर्जर मकान की दीवार, एक ही परिवार के 3 छात्र समेत 4 की मौत, 2 घायल

सांसद जनार्दन मिश्रा ने इस हादसे के लिए ग्राम पंचायत के सरपंच, सचिव और मकान मालिक को जिम्मेदार ठहराया है. उनकी लापरवाही के कारण यह हादसा हुआ और छात्र इसके शिकार हुए. कलेक्टर प्रतिभा पाल ने पूरे मामले की जांच के आदेश दिए हैं और स्कूल को भी जांच में शामिल किया गया है. पीड़ित परिवार को राहत राशि दिलाने के लिए शासन को प्रस्ताव भेजा गया है.

Advertisement
मौके पर पहुंचे अधिकारी. मौके पर पहुंचे अधिकारी.

विजय कुमार विश्वकर्मा

  • रीवा,
  • 03 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 10:49 PM IST

मध्य प्रदेश के रीवा में जर्जर मकान की दीवार गिरने से चार छात्रों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि हादसे में एक छात्रा और एक महिला घायल हैं. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल पहुंचाया. वहीं, कलेक्टर ने पूरे मामले की जांच के आदेश दिए हैं और स्कूल को भी जांच में शामिल किया गया है.

Advertisement

घटना गढ़ थाना क्षेत्र की है. गढ़ कस्बे के नईगढ़ी मोड़ पर संचालित निजी सनराइज पब्लिक स्कूल के छात्र छुट्टी के बाद घर लौट रहे थे. इसी दौरान अचानक जर्जर मकान की दीवार छात्रों पर गिर गई. इसमें 6 लोग दब गए. आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने दबे लोगों को बाहर निकाला और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने 4 छात्रों को मृत घोषित कर दिया. वहीं एक छात्रा और उसकी मां गंभीर रूप से घायल है.

ये भी पढ़ें- छात्रों से भरा क्लासरूम... दीवार गिरने से 1 बच्चा घायल, CCTV फुटेज आया सामने

एक ही परिवार के 3 छात्रों की मौत

घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद संजय गांधी स्मृति अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना की सूचना मिलते ही सांसद जनार्दन मिश्रा, स्थानीय विधायक नरेंद्र प्रजापति, कलेक्टर प्रतिभा पाल और एसपी विवेक सिंह मौके पर पहुंचे. बताया जा रहा है कि स्कूल के पास एक जर्जर मकान था. स्कूल की छुट्टी होने के बाद जैसे ही छात्र वहां से गुजरे, तो दीवार गिर गई. इसकी चपेट में मासूम छात्र आ गए. एक ही परिवार के 3 छात्र की मौत हो दई है.

Advertisement

हादसे के लिए सरपंच, सचिव और मकान मालिक को जिम्मेदार ठहराया

सांसद जनार्दन मिश्रा ने इस हादसे के लिए ग्राम पंचायत के सरपंच, सचिव और मकान मालिक को जिम्मेदार ठहराया है. उनकी लापरवाही के कारण यह हादसा हुआ और छात्र इसके शिकार हुए. कलेक्टर प्रतिभा पाल ने पूरे मामले की जांच के आदेश दिए हैं और स्कूल को भी जांच में शामिल किया गया है. पीड़ित परिवार को राहत राशि दिलाने के लिए शासन को प्रस्ताव भेजा गया है. 

मामले में अधिकरीयों ने कही ये बात

आईजी महेंद्र सिंह सिकरवार ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और पूरे मामले की जांच की जा रही है. शासन ने गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए मृतक परिवारों को 2-2 लाख रुपए की आर्थिक सहायता और घायलों को इलाज में हर संभव मदद का आश्वासन दिया है. कलेक्टर प्रतिभा पाल ने बताया कि जर्जर दीवार गिरने से 4 छात्रों की मौत हुई है. सांसद जनार्दन मिश्रा ने कहा, जिम्मेदारों पर कार्रवाई होगी.

दोनों आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

वहीं, दीवार गिरने के मामले में पुलिस ने BNS 125A, 106(1), 290 और 105 के तहत कार्रवाई करते हुए रमेश नामदेव और सतीश नामदेव को गिरफ्तार कर लिया है. इन दोनों सगे भाई हैं और मकान इनके नाम पर था. आपसी विवाद के चलते जर्जर मकान को गिराया नहीं गया था.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement