अनोखा क्रिकेट... धोती-कुर्ते में खेल रहे खिलाड़ी, संस्कृत में हो रही कमेंट्री, विजेता टीम को महाकुंभ में जाने का मौका

MP News: इस प्रतियोगिता में क्रिकेट कमेंट्री हिंदी या अंग्रेजी नहीं, बल्कि संस्कृत में की जा रही है. इसमें 10 ओवर का एक मैच होगा. फाइनल मैच में प्रथम विजेता को 21000 और दूसरे विजेता को 11000 रुपये का नगद इनाम मिलेगा.

Advertisement
धोती-कुर्ते में खेला जा रहा क्रिकेट. धोती-कुर्ते में खेला जा रहा क्रिकेट.

रवीश पाल सिंह

  • भोपाल ,
  • 06 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 12:11 PM IST

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में अनोखी क्रिकेट प्रतियोगिता की शुरुआत हुई है. यहां पेशेवर खिलाड़ी नहीं, बल्कि कर्मकांडी ब्राह्मण और बटुक क्रिकेट प्रतियोगिता में हिस्सा ले रहे हैं. इस क्रिकेट प्रतियोगिता का ड्रेस कोड पारंपरिक धोती और कुर्ता है. 

भोपाल के अंकुर खेल मैदान में धोती और कुर्ता पहने खिलाड़ी क्रिकेट मैदान की पिच पर रनों के लिए दौड़ते नजर आए. यहां मंत्रोच्चारण के साथ क्रिकेट की शुरुआत की गई.

Advertisement

इस प्रतियोगिता में क्रिकेट कमेंट्री हिंदी या अंग्रेजी नहीं, बल्कि संस्कृत में की जा रही है. इसमें 10 ओवर का एक मैच होगा. फाइनल मैच में प्रथम विजेता को 21000 और दूसरे विजेता को 11000 रुपये का नगद इनाम मिलेगा. इसके अलावा विजेता टीम को प्रयागराज महाकुंभ मेले में ले जाकर संगम में डुबकी भी लगवाई जाएगी.   

इस क्रिकेट प्रतियोगिता में भोपाल समेत जबलपुर, रायसेन, विदिशा, नरसिंहपुर की कुल 16 क्रिकेट टीमें हिस्सा ले रही हैं.  

क्रिकेट का शब्दकोष संस्कृत में

1) cricket- कन्दुकक्रीडा
2) pitch- क्षिप्या
3) Bat- वैट 
4) Ball- कन्दुकम्
5) wicket keeper- स्तोभरक्षक:
6) shot pitch- अवक्षिप्तम्
7) catch out- गृहीत:
8) stump out- स्तोभित:
9) Run out- धाविन्नष्टम्
10) Bold- गेन्दित:
11) LBW- पादवाधा
12) wide ball- अपकन्दुकम्
13) No ball- नोकन्दुकम्
14) Hit- वेध:
15)Four- चतुष्कम्
16) Six- षठकम्
17) Run- धावनम्
18) umpire- निर्णायक:
19) Batsman- वल्लक: 
20) Baller- गेन्दक:
21) spinner- चक्रगेन्दक:
22) wicket- स्तोभ: 
23) over- पर्यास:
24) Bounce- घातगेन्दू 
25) Target- वैध्यम्

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement