'मुन्नी' को सुलाकर सड़क किनारे मजदूरी कर रही थी मां, कुचलकर भाग निकला ऑटोवाला

MP News: सड़क किनारे सो रही मजदूर की बच्ची पर एक ड्राइवर ने ऑटो चढ़ा दिया. वाहन के शोर के कारण मासूम की चीख भी सुनाई नहीं पड़ी. कुछ देर बाद जब मां मजदूरी खत्म करके लौटी तो मासूम मुन्नी की सांसें रुकी हुई थीं.

Advertisement
अस्पताल पहुंचे बच्ची के परिजन. अस्पताल पहुंचे बच्ची के परिजन.

विकास दीक्षित

  • गुना ,
  • 02 नवंबर 2023,
  • अपडेटेड 10:52 AM IST

MP News: गुना शहर के बांसखेड़ी इलाके में दर्दनाक हादसा हो गया. सड़क किनारे सो रही 2 महीने की बच्ची को एक वाहन ने कुचल दिया. पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. सीसीटीवी फुटेज से वाहन का पता लगाया जा रहा है. 

विदिश जिले के लटेरी निवासी रवीना गौड़ गुना शहर के सीवर लाइन प्रोजेक्ट में मजदूरी कर रही थी. महिला ने अपनी दो महीने की बेटी को सड़क किनारे सुला दिया था. साथ ही धूप से बचाने के लिए बच्ची के ऊपर चादर भी डाल दी थी.

Advertisement

मासूम को सुलाकर मां रवीना मजदूरी करने लगी. इसी दौरान एक ड्राइवर ने बच्ची पर ऑटो चढ़ा दिया. वाहन के शोर के कारण बच्ची की चीख भी सुनाई नहीं पड़ी. कुछ देर बाद जब मां मजदूरी खत्म करके लौटी तो मासूम मुन्नी की सांसें रुकी हुई थीं.

आनन फानन में इलाज के लिए बच्ची को लेकर महिला अस्पताल पहुंची. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. महिला ने बताया कि उसका पति राकेश गौड़ भी सीवर लाइन प्रोजेक्ट में दूसरी साइट पर कार्यरत है. बच्ची की मौत की सूचना पुलिस को दे दी गई है.
 
बताया जा रहा है कि ऑटो के अंदर सीमेंट की बोरियां भरी हुई थीं, जिसके टायर के नीचे दबने से मुन्नी की मौत हुई.

कैंट थाना टीआई पंकज त्यागी ने बताया कि किसी अज्ञात वाहन ने बच्ची को कुचल दिया. बच्ची की मां मजदूरी करने से पहले बेटी को सुलाकर गई थी. तभी हादसा हो गया. जल्द ही ऑटो को ढूंढ लिया जाएगा.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement