MP: तेंदूपत्ता बीनने गए तीन लोगों को हाथियों ने रौंदा, 3 की मौत, गांवों में फैली दहशत

शहडोल जिले में दो जंगली हाथियों ने तीन लोगों को रौंदकर मार डाला. सभी मृतक तेंदूपत्ता बीन रहे थे. घटनाएं ब्योहारी क्षेत्र के तीन गांवों में सुबह 6 से 8 बजे के बीच हुईं. मुख्यमंत्री ने परिजनों को 25 लाख रुपये की सहायता की घोषणा की है. वन विभाग भी जांच में जुटा है.

Advertisement
प्रतीकात्मक फोटो. (Meta AI) प्रतीकात्मक फोटो. (Meta AI)

aajtak.in

  • ,
  • 19 मई 2025,
  • अपडेटेड 8:54 PM IST

मध्य प्रदेश के शहडोल जिले के ब्योहारी वन परिक्षेत्र में सोमवार सुबह दो जंगली हाथियों ने कहर बरपाया. अलग-अलग गांवों में तेंदूपत्ता बीनने गए तीन ग्रामीणों को रौंदकर उनकी जान ले ली. ये घटनाएं सुबह 6 से 8 बजे के बीच हुईं, जिससे पूरे इलाके में दहशत फैल गई.

ब्योहारी वन संभाग के एसडीओ रेशम सिंह धुर्वे के मुताबिक, पहली घटना सानौसी गांव में हुई, जहां 40 वर्षीय उमेश कोल पर हाथियों ने हमला कर दिया. उमेश की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनकी पत्नी किसी तरह एक पेड़ पर चढ़कर जान बचाने में सफल रही.

Advertisement

यह भी पढ़ें: मध्य प्रदेश के शहडोल में खनन माफिया का आतंक, ASI की ट्रैक्टर से कुचलकर की हत्या

दूसरी घटना ढोंडा गांव में घटी, जहां 65 वर्षीय देवगनिया बैगा को हाथियों ने कुचलकर मार डाला. तीसरी घटना कोलूहा-घटवा बरछ गांव में हुई, जहां 8 वर्षीय बालक मोहन लाल पटेल की भी जान चली गई. बताया जा रहा है कि ये हाथी बांधवगढ़ नेशनल पार्क से भटककर बाणस नदी होते हुए संजय गांधी टाइगर रिजर्व की ओर बढ़ रहे थे, इसी दौरान ये हमले हुए.

₹ 25 लाख की वित्तीय सहायता की घोषणा

वहीं, मुख्यमंत्री मोहन यादव ने घटना पर दुख जताते हुए सोशल मीडिया पर लिखा कि मृतकों के परिजनों को ₹25 लाख की आर्थिक सहायता दी जाएगी. वन विभाग ने तत्काल राहत के रूप में ₹50 हजार की सहायता भी दी है. मुख्यमंत्री ने वन अधिकारियों को तेंदूपत्ता संग्रह के दौरान सुरक्षा उपायों की समीक्षा और हाथियों की मूवमेंट पर निगरानी के निर्देश भी दिए हैं.

Advertisement

गौरतलब है कि राज्य सरकार ने हाल ही में 47.11 करोड़ रुपये की योजना को मंजूरी दी थी, जिसका उद्देश्य हाथियों की बढ़ती गतिविधियों पर नियंत्रण और मानव-हाथी संघर्ष की घटनाओं को रोकना है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement