मध्य प्रदेश के खरगोन में मुंबई आगरा नेशनल हाइवे पर धार जिले के गणेश घाट पर भीषण हादसा हो गया. एक के बाद एक पांच वाहन आपस में भिड़ गए. टक्कर इतनी भीषण थी कि पांचों वाहनों में आग लग गई. इस हादसे में तीन व्यक्ति जिंदा जल गए और तीन गंभीर घायल हो गया. दुर्घटना की भयावहता का अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि आग के शोले दूर तक दिखाई दिए.
धार एसपी मनोज कुमार सिंह ने बताया कि मुंबई-आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग पर शाम करीब 7 बजे दो ट्रेलर, एक मिनी ट्रक, एक कार और एक बाइक आपस में भिड़ गए. टक्कर इतनी भीषण थी कि सभी वाहनों में आग लग गई. देखते ही देखते आग ने भीषण रूप ले लिया. लोग कुछ समझ पाते और वाहनों से बाहर निकल पाते, इससे पहले आग की लपटे भीषण हो गईं. विस्फोट होने के डर के चलते कई लोग आधे से एक किलोमीटर दूर तक खड़े हो गए.
हाइवे पर दोनों छोर पर तीन-तीन किलोमीटर तक जाम लग गया. वाहनों में फंसे तीन लोग जिंदा जल गए और तीन लोगों को घायल अवस्था में बाहर निकल गया, जिन्हें धामनोद अस्पताल इलाज के लिए भेजा गया है. धामनोद से दमकल अमला क़रीब आधा घंटे बाद पहुंचा. तब तक कार और मिनी ट्रक, ट्रेलर पूरी तरह जलकर खाक हो गए. एक घायल को धामनोद स्वास्थ केंद्रा भेजा गया है.
धामनोद थाने से थाना इंचार्ज समीर पाटीदार, काकड़दा चौकी से एसआय मिथुन चौहन टीम के साथ पहुंचे. एसपी धार मनोज कुमार सिंह का कहना है कि दुर्घटना में तीन लोगों के जलकर मौत हुई हैं और तीन घायल हुए हैं. जिन्हें अस्पताल भेजा गया है.
उमेश रेवलिया