बास्केटबॉल खेलते हुए अचानक बैठा खिलाड़ी और हो गई मौत, देखकर दोस्त भी हैरान

मध्य प्रदेश के भोपाल में बॉस्केटबॉल खेलते हुए एक खिलाड़ी की अचानक मौत हो गई. युवक को खेल के दौरान सीने में दर्द होने लगा और वह बैठ गया. इसके बारे में उसने वहां मौजूद दोस्तों को भी बताया था. इसके बाद दर्द बढ़ने पर दोस्त उसे अस्पताल लेकर पहुंचे, तो डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया.

Advertisement
यह सांकेतिक तस्वीर है. यह सांकेतिक तस्वीर है.

रवीश पाल सिंह

  • भोपाल,
  • 20 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 4:49 PM IST

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में 26 साल के एक युवक की बास्केटबॉल खेलते समय अचानक मौत हो गई. युवक ने सीने में तेज दर्द की शिकायत की थी. इसके बाद वह नीचे बैठ गया.

दोस्त इलाज के लिए उसे नजदीकी अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस फिलहाल युवक की पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है. माना जा रहा है कि हार्ट अटैक की वजह से उसकी मौत हुई है. 

Advertisement

भोपाल के हबीबगंज इलाके के एक निजी स्कूल में 26 साल का अभिषेक बास्केटबॉल खेलने गया था. खेलने के दौरान अभिषेक ने सीने में तेज दर्द की शिकायत की. इसके बाद वह ग्राउंड के किनारे बैठे दोस्तों के पास जाकर बैठ गया. जब उसका दर्द बर्दाश्त से बाहर हो गया, तो अभिषेक को उसके दोस्त नजदीकी अस्पताल ले गए. 

यहां से अभिषेक को दूसरे बड़े अस्पताल भेजा गया, लेकिन तब तक उसने दम तोड़ दिया. अभिषेक केशव को भोपाल एम्स भेजा गया है, जहां पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया. 

फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है, ताकि अभिषेक की मौत की वजह का पता लग सके. अभिषेक अविवाहित था और एमपी नगर की एक फाइनेंस कंपनी में जॉब करता था. 

अभिषेक के पिता सरकारी कर्मचारी हैं, जबकि मां निजी स्कूल में जॉब करती हैं. परिजनों का कहना है कि अभिषेक शुरू से ही स्पोर्ट्स एक्टिविटी में सक्रिय रहता था. पहले उसे किसी भी तरह की कोई बीमारी नहीं थी. वह रेगुलर एक्सरसाइज भी करता था.
 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement