MP News: रायसेन जिले की सिलवानी तहसील में पिछले 24 घंटों से हो रही मूसलाधार बारिश ने हालात बेकाबू कर दिए हैं. स्टेट हाइवे-44 और 15 जलभराव के कारण बंद हो गए हैं. सिलवानी-भोपाल मार्ग पर थाने के पास नदी के पुल पर पानी होने से मार्ग बंद है, वहीं स्टेट हाइवे-44 सिलवानी-उदयपुरा मार्ग पर करीब 8 फीट पानी होने के कारण वह भी बंद हो गया है.
जिले के ग्रामीण इलाकों में जल प्रलय जैसा दृश्य है. सबसे भयावह स्थिति सिलवानी के वार्ड नंबर 2 की है, जहां नदी किनारे बसे मकानों में करीब 10 फीट तक पानी भर गया है. लोग जान बचाने के लिए पक्के और कच्चे मकानों की छतों पर शरण लेने को मजबूर हैं. वार्ड नंबर-1 से बहने वाली बेगम नदी सड़क बन गई है और कई स्थानों पर पुल और सड़कें बह चुकी हैं.
बिजली आपूर्ति ठप, डीपी में पानी
भारी बारिश के कारण बिजली विभाग की डीपी में करीब 5 फीट तक पानी भर गया है और बिजली के पोल डूब चुके हैं, जिससे पूरे क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति बंद कर दी गई है.
वाहन सड़कों पर डूबे, मंदिर जलमग्न
वार्ड नंबर 4 में खड़ी फोर-व्हीलर और मैजिक वाहन सड़कों पर डूब गए हैं. जमुनियापुरा स्थित राम मंदिर सहित कई धार्मिक स्थल पूरी तरह जलमग्न हो चुके हैं.
कई गांव जलमग्न, ग्रामीण बेहाल
सिलवानी के आसपास के खेरी, मेड़की, साईखेड़ा, मुआर सहित दर्जनों गांवों के घरों में पानी भर चुका है. ग्रामीणों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है, लेकिन कई लोग अभी भी फंसे हुए हैं.
कलेक्टर ने स्कूलों में अवकाश घोषित
हालात की गंभीरता को देखते हुए रायसेन कलेक्टर अरुण कुमार विश्वकर्मा ने जिले के सभी स्कूलों में एक दिन के अवकाश की घोषणा की है.
राजेश रजक