लड़की की दिलकश आवाज, शादी का झांसा और 2.68 करोड़ की ठगी... NRI से मैट्रिमोनियल फ्रॉड में चौंकाने वाला खुलासा

शादी का सपना, लड़की की मीठी आवाज और दरकता विश्वास... इंदौर में एक एनआरआई युवक के साथ ऐसा ही फरेब हुआ, जब ऑनलाइन रिश्ता जोड़ने के नाम पर ठगों ने सॉफ्टवेयर के जरिए लड़की की आवाज में बात की और धीरे-धीरे 2 करोड़ 68 लाख रुपये ठग लिए. इस सनसनीखेज मैट्रिमोनियल फ्रॉड का खुलासा होते ही पुलिस भी हैरान रह गई.

Advertisement
लड़की की आवाज में बात कर की ठगी. (Representational image) लड़की की आवाज में बात कर की ठगी. (Representational image)

धर्मेंद्र कुमार शर्मा

  • इंदौर,
  • 17 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 9:33 AM IST

शादी का सपना, ऑनलाइन रिश्ते और लड़की की आवाज में धोखाधड़ी... इंदौर में एक एनआरआई से ठगी का चौंकाने वाला मामला सामने आया है. एक एनआरआई युवक को ऑनलाइन मैट्रिमोनियल साइट पर शादी का प्रस्ताव मिला. बातचीत शुरू हुई, वीडियो कॉल और मैसेजिंग से रिश्ता गहराया, लेकिन इस कहानी में जो नहीं दिखा, वो था फरेब का चेहरा.

दरअसल, मैट्रिमोनियल साइट से शुरू हुई ठगी की ये कहानी एक एनआरआई युवक की है, जो जीवनसाथी की तलाश में था. उसे मैट्रिमोनियल साइट पर सिमरन नाम की युवती मिली. तस्वीरें आकर्षक थीं, बातचीत की तो व्यवहार भी अच्छा लगा. एनआरआई युवक को क्या पता था कि यह रिश्ता असल में एक जाल है, जिसमें फंसकर वह ठगी का शिकार होने वाला है.

Advertisement

क्राइम ब्रांच के अनुसार, आरोपी युवती सिमरन ने एनआरआई युवक से बातचीत में खुद को एक संस्कारी, पढ़ी-लिखी और वैवाहिक जीवन के लिए गंभीर लड़की के रूप में पेश किया. बातचीत वॉट्सएप पर शिफ्ट हुई, फिर वीडियो कॉल्स शुरू हुईं. लड़की के साथ एक अन्य युवक भी इस साजिश में शामिल था. उसने सॉफ्टवेयर के जरिए वॉयस चेंज कर लड़की की आवाज में एनआरआई से बात की.

कुछ महीनों की बातों और भरोसे के बाद शादी की बात होने लगी. इसी बीच सिमरन ने कभी परिवार की मजबूरी का बहाना किया, कभी वीजा, कभी दहेज और शादी की तैयारियों का नाम लेकर युवक से कई बार में बड़ी रकम ऐंठ ली. जब तक युवक को शक होता, वह करीब 2 करोड़ 68 लाख रुपये लड़की को भेज चुका था.

यह भी पढ़ें: चैट से कॉल, कॉल से प्यार और 2.68 करोड़ की ठगी... मॉडल की फोटो लगाकर इंदौर की लड़की ने यूं फंसाया NRI

Advertisement

इसके बाद युवक ने जब वीडियो कॉल किया तो उसे वह लड़की नहीं दिखी, जिसकी तस्वीर प्रोफाइल में लगी थी. वह समझ गया कि उसके साथ ठगी हुई है. इसके बाद युवक इंदौर पहुंचा और मामले की शिकायत पुलिस से की. शिकायत मिलने के बाद इंदौर क्राइम ब्रांच ने केस को गंभीरता से लिया और जांच शुरू की. इस दौरान पता चला कि ये साजिश लड़की के साथ एक और व्यक्ति ने रची थी. इस पूरे फ्रॉड का मास्टरमाइंड विशाल नाम का युवक था.

क्राइम ब्रांच ने विशाल को अहमदाबाद से और सिमरन को इंदौर से गिरफ्तार किया है. पूछताछ में यह भी सामने आया कि इनके पास कई फर्जी बैंक अकाउंट थे, जिनमें अलग-अलग राज्यों से पैसा ट्रांसफर हुआ था.

एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया के मुताबिक, आरोपी विशाल और सिमरन का 15 तारीख तक का रिमांड था. सिमरन को जेल भेज दिया गया है. वहीं आरोपी विशाल का 21 तारीख तक रिमांड बढ़ाया गया है. वहीं जिन बैंकों के माध्यम से आरोपियों के अकाउंट में पैसे आए थे, उनकी बैंक से डिटेल मांगी जा रही है.

अलग-अलग स्टेट से इन आरोपियों के अकाउंट में पैसे आए हैं. उनके पास कई बैंक अकाउंट मिले हैं. अनुमान लगाया जा रहा है कि इन लोगों द्वारा अन्य लोगों के साथ भी धोखाधड़ी की गई है. पूछताछ में खुलासा हुआ है कि यह लोग सॉफ्टवेयर के माध्यम से वॉयस चेंज करके लोगों को झांसे में लेते थे. फिलहाल उनकी और भी संपत्तियों की जानकारी सामने आई है. अकाउंट की डिटेल भी सामने आई है और मामले की जांच की जा रही है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement