मध्य प्रदेश: प्राइमरी स्कूल टीचर्स के पास से मिली 8 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति

मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में एक सरकारी प्राइमरी विद्यालय के शिक्षक के पास 8.36 करोड़ रुपये की संपत्ति पाई गई है.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर

aajtak.in

  • शिवपुरी (मध्य प्रदेश),
  • 05 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 12:05 AM IST

मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में एक सरकारी प्राइमरी विद्यालय के शिक्षक के पास 8.36 करोड़ रुपये की संपत्ति पाई गई है. यह संपत्ति ज्ञात आय के स्रोतों से कहीं अधिक है. शिक्षक का नाम सुरेश सिंह भदोरिया है. ग्वालियर पुलिस के आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ (EOW) ने बुधवार सुबह शिवपुरी जिले के भौंती कस्बे में भदोरिया के घर पर छापा मारा.

Advertisement

EOW ने एक बयान में कहा कि भदोरिया और उनके परिवार के पास 52 प्लॉट्स, दुकानें, मकान, वाहन, सोना, चांदी और कृषि उपकरण सहित कुल 8.36 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति है.

EOW के अनुसार, भदोरिया ने अब तक अपनी सेवा से कुल 38.04 लाख रुपये की तनख्वाह ली है. छापे के दौरान, EOW ने 12 बैंक पासबुक और कई जमीन के मालिकाना दस्तावेज़ बरामद किए हैं, जिनकी जांच की जा रही है.

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, स्कूल शिक्षक के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement