केदारनाथ धाम जा रही बस में लगी भीषण आग... धुआं उठता देख सामान छोड़कर कूदे यात्री, Video

मध्य प्रदेश के शिवपुरी (Shivpuri) में एक यात्री बस में अचानक आग लग गई, जिससे यात्रियों में चीख-पुकार मच गई. यह बस महाराष्ट्र से बद्रीनाथ केदारनाथ धाम जा रही थी. बस में आग लगते ही यात्री जैसे तैसे बाहर निकले. लोगों ने घटना की सूचना फायर ब्रिगेड को दी. बस में सवार सभी यात्री सुरक्षित हैं. आग से बस पूरी तरह खाक हो गई है.

Advertisement
चलती बस में लगी भीषण आग. चलती बस में लगी भीषण आग.

प्रमोद भार्गव

  • शिवपुरी,
  • 18 मई 2024,
  • अपडेटेड 9:35 AM IST

मध्य प्रदेश के शिवपुरी (Shivpuri) में कोलारस थाना क्षेत्र के गुना-शिवपुरी फोरलेन हाइवे पर एक यात्री बस में भीषण आग लग गई. बस में महाराष्ट्र के बुलढाणा जिले के यात्री सवार थे, जो बद्रीनाथ केदारनाथ धाम जा रहे थे. लोगों का कहना है कि यात्रियों से भरी बस में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी है. हालांकि इस मामले की जांच की जा रही है. घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया.

Advertisement

यहां देखें Video

एक महिला यात्री ने बताया कि बस के नीचे से धुआं उठता देखकर यात्रियों में चीख पुकार मच गई. तुरंत बस को हाइवे पर रोका गया और आनन- फानन में यात्रियों को बाहर निकाला गया.

यह भी पढ़ें: नूंह में टूरिस्ट बस में लगी आग, 8 लोगों की मौत और 24 के झुलसने से मचा हड़कंप

सभी यात्री सामान बस में ही छोड़कर जान बचाकर बाहर निकले. आगजनी की इस घटना में बस पूरी तरह से जलकर खाक हो गई. गनीमत रही कि कोई यात्री चपेट में नहीं आया. इस बस में 30 यात्री सवार थे.

घटना के बारे में पुलिस अधीक्षक ने क्या बताया?

घटना के बारे में शिवपुरी के पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौर का कहना है कि बस महाराष्ट्र के बुलढाणा से केदारनाथ, बद्रीनाथ धाम जा रही थी, जिसमें कुल 30 तीर्थयात्री यात्रा कर रहे थे. इस बस के साथ एक और बस यात्रियों को लेकर जा रही थी. घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है. सभी यात्री सुरक्षित रूप से बस से निकल आए थे. यात्री अपने परिवार के साथ यात्रा कर रहे थे, जिनमें बच्चे भी शामिल थे. इन यात्रियों को वापस अपने घर भेजने की व्यवस्था की जा रही है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement