MP: पहली लिस्ट जारी होने से पहले कांग्रेस नेता पहुंचे भोलेनाथ के दर, सत्यव्रत चतुर्वेदी की बेटी ने खजुराहो में किया रुद्राभिषेक

MP News: कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में निधि चतुर्वेदी को पार्टी आलाकमान की ओर से कुछ इशारे हुए हैं. जिसके बाद वह तुरंत ही खजुराहो के मतंगेश्वर महादेव मंदिर पहुंचकर भोलेनाथ का रुद्राभिषेक करती नजर आईं. उन्होंने पूजा-अर्चना करते हुए भोलेनाथ से प्रार्थना की.

Advertisement
मतंगेश्वर महादेव में अभिषेक करती हुईं निधि चतुर्वेदी. मतंगेश्वर महादेव में अभिषेक करती हुईं निधि चतुर्वेदी.

लोकेश चौरसिया

  • छतरपुर ,
  • 06 सितंबर 2023,
  • अपडेटेड 7:10 PM IST

मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस की पहली सूची में शामिल होने के लिए प्रत्याशियों की दौड़ शुरू हो गई है. पूर्व राज्यसभा सांसद सत्यव्रत चतुर्वेदी की बेटी निधि चतुर्वेदी भी टिकट पाने की कोशिश में जुटी हैं. बुधवार को छतरपुर जिले के खजुराहो स्थित मतंगेश्वर महादेव मंदिर पहुंचकर निधि ने भोलेनाथ का रुद्राभिषेक किया. 

जानकारी के अनुसार, निधि सत्यव्रत चतुर्वेदी कांग्रेस पार्टी के टिकट पर महाराजपुर विधानसभा से चुनाव लड़ने की मांग कर रही हैं. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता की सुपुत्री को को उम्मीद है कि इस बार पार्टी आलाकमान उनको मौका देकर चुनावी मैदान में जरूर उतारेगा.  

Advertisement

महाराजपुर विधानसभा से 2018 के चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी रहे नीरज दीक्षित ने करीब 15 हजार बोटों से जीत दर्ज की थी. लेकिन जब नगरपालिका चुनाव आया तो कांग्रेस विधायक ने अपने क्षेत्र की दो नगरपालिका महाराजपुर और नौगांव समेत एक नगर परिषद हरपालपुर में पर्याप्त पार्षद आने के बाद भी अपना अध्यक्ष नहीं बैठा पाया. इसके साथ ही सर्वे में उनका रिपोर्ट कार्ड ठीक नहीं गया. इसी अवसर को भांपते हुए आगामी 2023 के विधानसभा चुनाव के लिए पूर्व राज्यसभा सांसद सत्यव्रत चतुर्वेदी की बेटी निधि चतुर्वेदी ने महाराजपुर विधानसभा से ताल ठोकते हुए टिकट की मांग की है.  

हाल ही में कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक भोपाल में आयोजित हुई थी. निधि चतुर्वेदी पार्टी के आला पदाधिकारियों से मिलने गई हुई थीं, जहां पर उन्हें कुछ इशारे हुए हैं. जिसके बाद वह तुरंत ही खजुराहो के मतंगेश्वर महादेव मंदिर पहुंचकर भोलेनाथ का रुद्राभिषेक करती नजर आईं और पूजा अर्चना करते हुए भोलेनाथ से प्रार्थना की. 

Advertisement

निधि चतुर्वेदी ने बताया, शिव की मैं बहुत बड़ी भक्त हूं और उन्होंने बिन मांगे मुझे बहुत कुछ दिया और दे भी रहे हैं. अगर हमें टिकट मिलता है तो निश्चित ही हमारे लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है और मैं नए नजरिया की राजनीति करने में विश्वास रखती हूं. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement