MP: सरकारी सेंटर पर वजन बढ़ाने के लिए गेहूं में मिलाया जा रहा रेत, देखें वायरल Video

सतना जिले में सरकारी गेहूं की पैकिंग के दौरान उसका वजन बढ़ाने के लिए रेत की मिलावट की जा रही थी. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो सामने आते ही प्रशासन ने आनन-फानन में मामले की जांच करने के निर्देश दिए हैं. जानकार के मुताबिक, पिछले दो दिनों में समर्थन मूल्य पर 7 लाख क्विंटल गेहूं खरीदा गया है.

Advertisement
गेहूं में रेत की मिलावट करते लोग गेहूं में रेत की मिलावट करते लोग

योगितारा दूसरे

  • सतना,
  • 01 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 11:09 AM IST

मध्य प्रदेश के सतना में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां पर सरकारी गेहूं की पैकिंग के दौरान वजन बढ़ाने के लिए रेत की मिलावट की जा रही है. वहां मौजूद किसी ने इसका वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर डाल दिया. वह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो सामने आते ही प्रशासन ने मामले की जांच के निर्देश दे दिए हैं. 

Advertisement

वायरल वीडियो रामपुर बघेलान के बांधा गांव स्थित सायलो का है. यहां समर्थन मूल्य पर खरीदे गए गेहूं का भंडारण किया गया है. पिछले दो दिनों में समर्थन मूल्य पर खरीदे गए 7 लाख क्विंटल गेहूं का भंडारण किया गया है. इन्हें बोरियों में पैक करके अन्य जिले में भेजा जाएगा. मगर, पैकिंग के पहले साइलो में किए गए कारनामों का वीडियो सामने आया है. 

यहां देखें वीडियो...

गेहूं के वजन को बढ़ाने के लिए गेहूं में रेत और कंक्रीट मिलाया जा रहा है. इस दौरान वहां मौजूद किसी ने मोबाइल से इसका वीडियो बना लिया. फिर उसको सोशल मीडिया पर डाल दिया. वीडियो में साफ दिख रहा है कि जिस ट्रैक्टर से रेत लाकर गेहूं में मिलाया जा रहा है, वह ट्रैक्टर भी मौके पर मौजूद है. वीडियो सामने आते ही प्रशासन के होश उड़ गए हैं.

Advertisement

मामले में साइलो सेंटर के ब्रांच मैनेजर ज्योति प्रसाद ने बताया, "गेहूं में रेत मीलाना और वीडियो वायरल करना किसी की साजिश हो सकती है. हमारे यहां ऐसा कोई काम नहीं हुआ है. पूरा काम एपिगो के आधार किया जा रहा है." वहीं, एफसीआई को परिदान का कहना है कि पिछले तीन महीनों से यहां काम चल रहा है.

प्रशासन ने मामले की जांच के दिए निर्देश

पौकिंग के दौरान लास्ट में धूल बचती है, हो सकता है कि उसे डाल दिया हो. वहीं, तहसीलदार अभय राज सिंह ने बताया कि सोशल मीडिया के माध्यम से वीडियो मैंने देखा है. संबंधित कर्मचारी को भेजकर जांच कराई जा रही हैं. जांच के बाद ही कुछ कहा जाएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement