मध्य प्रदेश के गुना में कुम्हारों के लिए आवंटित शासकीय भूमि पर अचानक ऑडिटोरियम निर्माण की कार्रवाई शुरू कर दी गई. बेशकीमती साढ़े तीन बीघा जमीन को 62 साल पहले कुम्हार समाज के लिए आवंटित किया गया था. लेकिन नगरपालिका ने उस जमीन पर ऑडिटोरियम निर्माण करने के लिए प्रस्ताव पारित कर दिया गया. आचार संहिता से 4 दिन पहले आनन-फानन में भूमिपूजन भी कर दिया गया. नियमानुसार शासकीय भूमि को बिना कलेक्टर और प्रशासनिक अनुमति के किसी को हस्तांतरित नहीं किया जा सकता. लेकिन इस कारनामे ने प्रजापति समाज को नाराज कर दिया है.
प्रजापति समाज ने रैली निकालकर विरोध दर्ज कराया है. साथ ही BJP विधायक गोपीलाल जाटव के खिलाफ नाराजगी प्रकट की है. विधायक गोपीलाल जाटव ने उक्त शासकीय जमीन पर ऑडिटोरियम निर्माण के लिए भूमिपूजन कराया था. उनके साथ भाजपा जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र सिकरवार समेत नगरपालिका अध्यक्ष सविता अरविंद गुप्ता भी मौजूद थीं.
प्रजापति समाज के अध्यक्ष लक्ष्मण प्रजापति का कहना है कि यदि भाजपा ने ऑडिटोरियम निर्माण का कार्य निरस्त नहीं किया तो चुनाव में नाराजगी झेलनी पड़ेगी. गुना में प्रजापति समाज के लगभग 14 हजार वोटर हैं.
इस मामले में राघोगढ़ सीट से कांग्रेस विधायक जयवर्धन सिंह ने उस भूमि पर ऑडिटोरियम निर्माण न करने की सलाह दी है. फिलहाल ये मामला गरमाने लगा है. विधानसभा चुनाव को लेकर आचार संहिता लागू हो चुकी है. प्रजापति समाज आर-पार की लड़ाई लड़ने की तैयारियों में जुटा है.
अखिल भारतीय प्रजापति महासंघ ने गुना जिले के चारों विधानसभाओं से लोगों को एकत्रित करने शुरू कर दिया है. हालांकि, बीजेपी विधायक ने इस मुद्दे पर कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया है.
उधर, नगरपालिका के अधिकारियों ने भी पुष्टि की है कि साढ़े तीन बीघा जमीन 334/1 और 334/4 भूमि पर ऑडिटोरियम निर्माण के लिए भूमिपूजन किया गया है.
विकास दीक्षित