MP: पुलिस टीम पर हुए हमले में टीआई समेत तीन घायल, ASI अस्पताल में भर्ती

बैतूल में पुलिस टीम पर हमला कर दिया गया. इसमें एक एएसआई को गंभीर चोट लगी है, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अन्य पुलिसकर्मियों को हल्की चोटें लगी हैं. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. आरोपियों की तलाश के लिए जिले के चार थानों का पुलिस बल तैनात किया गया है.

Advertisement
अस्पताल में भर्ती एएसआई अस्पताल में भर्ती एएसआई

राजेश भाटिया

  • बैतूल,
  • 27 अप्रैल 2023,
  • अपडेटेड 7:04 PM IST

मध्य प्रदेश के बैतूल में शिकायत आवेदन की जांच करने गई पुलिस टीम पर हमला कर दिया गया. इसमें टीआई समेत तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए. इसमें एक एएसआई को गंभीर चोट लगी है, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस का कहना है कि आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. साथ ही आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है.

Advertisement

मामला बोरदेही थाना क्षेत्र के मंडई गांव का है. जानकारी के मुताबिक, एक फाइनेंस कंपनी ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि उनकी कंपनी से मिथुन मगरदे और कन्हैया मगरदे ने बोलेरो जीप फाइनेंस कराई थी. मगर, वो कंपनी का लोन नहीं चुका रहा हैं. अभी भी उनके ऊपर पांच लाख रुपये का बकाया है. साथ ही मिथुन और कन्हैया ने बोलेरो किसी को बेच दी है. 

लाठी, कुल्हाड़ी और फावड़ा से पुलिस टीम पर हमला

इसके बाद पुलिस की टीम बुधवार रात मंडई गांव पहुंची. पुलिस टीम को देखते ही मिथुन, उसके भाई और परिवार के अन्य लोग लाठी, कुल्हाड़ी और फावड़ा लेकर आ गए. फिर उन लोगों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया. हमले में एसआई मुकेश ठाकुर को गंभीर चोट लगी. वहीं, टीआई मुकेश सिंह और आरक्षक कन्हैया रघुवंशी को हल्की चोट लगी है. 

Advertisement

घटना की जानकारी मिलते ही गुरुवार की सुबह बैतूल एसपी सिद्धार्थ चौधरी और एडिशनल एसपी नीरज सोनी मुलताई पहुंचे. इसके बाद उन्होंने घायल एएसआई से चर्चा की. वहीं, एसपी सिद्धार्थ चौधरी का कहना है कि पुलिस की टीम एक आवेदन की जांच करने गई थी. इस दौरान उन पर हमला हो गया. इसमें एक एएसआई को गंभीर चोट लगी है. 

आरोपियों को पकड़ने के लिए लगी चार थानों की पुलिस

एसपी ने आगे बताया कि बाकी दो पुलिसकर्मियों को हल्की चोटें लगी हैं. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. घटना में सात आरोपियों के खिलाफ जानलेवा हमला करने, शासकीय कार्य में बाधा डालने सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है. आरोपियों की तलाश में जिले के चार थानों का पुलिस बल लगाया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement