भोपाल: यूनियन कार्बाइड के जहरीले कचरे को लेकर NGT कोर्ट में याचिका दायर, सरकार से मांगा सुरक्षा का आश्वासन

धार के पीथमपुर में यूनियन कार्बाइड के कचरे के निस्तारण पर चिंता जताते हुए एक संगठन ने एनजीटी की भोपाल बेंच में याचिका दायर की है. याचिकाकर्ताओं ने मध्य प्रदेश सरकार से ये आश्वासन मांगा गया है कि यूनियन कार्बाइड कचरे के निपटान से आसपास के इलाकों में लोगों को कोई नुकसान नहीं होगा.

Advertisement
NGT कोर्ट में याचिका दायर. (फाइल फोटो) NGT कोर्ट में याचिका दायर. (फाइल फोटो)

aajtak.in

  • भोपाल,
  • 05 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 3:20 AM IST

नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल की भोपाल बेंच में एक याचिका दायर कर मध्य प्रदेश सरकार से यह आश्वासन मांगा गया है कि यूनियन कार्बाइड कचरे के निपटान से आसपास के इलाकों में लोगों को कोई नुकसान नहीं होगा.

याचिका में ग्रीन कोर्ट से आग्रह किया गया है कि वह राज्य के मुख्य सचिव को धार जिले के पीथमपुर में लोगों की सुरक्षा के बारे में शपथ लेकर घोषणा करने का निर्देश दे, जहां कार्बाइड कचरे का निपटान के लिए भेजा गया है.

Advertisement

'सरकार दे आश्वासन'

जबलपुर स्थित सामाजिक संगठन की ओर से दायर याचिका में धार के अधिकारियों को यह भी निर्देश देने का अनुरोध किया गया है कि वे शपथ लें कि कार्बाइड के कचरे के निस्तारण के कारण क्षेत्र के लोगों को नुकसान नहीं होगा.

क्या बोले याचिकाकर्ता

नागरिक उपभोक्ता मार्गदर्शक मंच के पीजी नाज पांडेय और कार्यकर्ता सुनील भार्गव ने कहा कि इसके अलावा याचिका में मध्य प्रदेश सरकार को जनता की चिंताओं को दूर करने के लिए इस कचरे के निपटान के संबंध में हिंदी और अंग्रेजी समाचार पत्रों में एक विशेष रिपोर्ट प्रकाशित करने का निर्देश देने की मांग की गई है.

नाज पांडेय ने पीटीआई को बताया कि सामाजिक संगठन ने शुक्रवार को एनजीटी में याचिका दायर की है. उन्होंने कहा, 'ऐसी आशंका इसलिए है, क्योंकि 2-4 दिसंबर, 1984 की दरमियानी रात को यूनियन कार्बाइड फैक्ट्री से जहरीली मिथाइल आइसोसाइनेट गैस के रिसाव से हजारों लोगों की मौत हो गई थी. इसलिए हमने लोगों की चिंताओं का संज्ञान लेने के लिए एनजीटी का रुख किया है.'

Advertisement

मप्र हाईकोर्ट के आदेश के बाद गुरुवार को 337 टन यूनियन कार्बाइड कचरा भोपाल से निपटान के लिए पीथमपुर पहुंचा था. कचरे के पीथमपुर पहुंचने के बाद शुक्रवार को दिन भर इसके विरोध में स्थानीय लोगों ने प्रदर्शन किया. इस दौरान कई लोगों ने आत्मदाह करने की कोशिश की. साथ ही पुलिस ने इस बावल के सिलसिले में पांच एफआईआर दर्ज कर ली हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement