केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया के बेटे महाआर्यमन सिंधिया की किराना ऐप स्टार्टअप मायमंडी (My Mandi) ने मध्य प्रदेश के ग्वालियर में अपने ही मैनेजर के खिलाफ कथित तौर पर धन गबन करने की शिकायत दर्ज कराई है. बता दें कि My Mandi Startup के दो निवेशक हैं, जिसमें एक महानआर्यमन सिंधिया और दूसरे उद्योगपति रतन टाटा हैं.
जनकगंज थाने के प्रभारी विपेंद्र चौहान ने बताया कि मायमंडी (My Mandi) ऐप के अकाउंट मैनेजर उत्कर्ष हांडे ने कंपनी के खरीद प्रबंधक शिवम गुप्ता के खिलाफ धन के गबन की शिकायत की है. उन्होंने मामला दर्ज कर लिया है और शिकायत की जांच शुरू कर दी है. शिकायतकर्ता ने कहा कि कंपनी मायमंडी ऐप के जरिए सब्जियों और फलों की खरीद-फरोख्त करती है.
ये भी पढ़ें- ज्योतिरादित्य के बेटे आर्यमान सिंधिया ने बताया कब होगी पॉलिटिक्स में एंट्री? अभी चलाते हैं ये दो स्टार्टअप
'My Mandi Startup के दो निदेशक'
चौहान ने आगे कहा, उन्होंने शिकायतकर्ता से दस्तावेज मांगे हैं. दस्तावेज मिलने और जांच के बाद गबन और धोखाधड़ी की राशि का पता चल सकेगा. माय मंडी ऐप के अनुसार, महानआर्यमन सिंधिया इस कंपनी के दो निदेशकों में से एक हैं, जबकि उद्योगपति रतन टाटा इस कंपनी के दूसरे निवेशकों में से एक हैं.
'महाआर्यमन सिंधिया ने की थी कंपनी की शुरूआत'
बता दें कि ज्योतिरादित्य सिंधिया के बेटे महाआर्यमन सिंधिया ने साल 2022 के अंत में एक वेजिटेबल स्टार्टअप माई मंडी शुरू किया था. महानार्यमन इस कंपनी के को-फाउंडर हैं और उनकी कंपनी एक ऑनलाइन एग्रीगेटर है, जो ताजी फल और सब्जियां सप्लाई करता है. यह स्टार्टअप स्केल मॉडल पर काम करता है. कंपनी एक साथ बड़ी मात्रा में सब्जियां खरीदती हैं. फिर उन्हें सब्जी विक्रेताओं को भेजती है.
aajtak.in