पटना से इंदौर लौट रही थी बारात, वाहन 10 फीट गहरी खाई में गिरा, 6 की मौत, दूल्हा-दुल्हन घायल

ड्राइवर को झपकी आने के कारण टैक्सी अनियंत्रित होकर 10 फीट गहरी खाई में जा गिरी. हादसे में दो महिलाओं, एक बच्ची और तीन पुरुषों की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई. घायलों में दूल्हा, दुल्हन और एक अन्य व्यक्ति शामिल हैं.

Advertisement
टेंपो टैक्सी 10 फीट गहरी खाई में गिरी. टेंपो टैक्सी 10 फीट गहरी खाई में गिरी.

राजेश रजक

  • रायसेन ,
  • 22 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 11:45 AM IST

मध्य प्रदेश के रायसेन जिले में भोपाल-जबलपुर राष्ट्रीय राजमार्ग (NH-45) पर बारातियों से भरी एक टेंपो टैक्सी 10 फीट गहरी खाई में गिर गई, जिसके परिणामस्वरूप 6 लोगों की मृत्यु हो गई. इस हादसे में दूल्हा-दुल्हन सहित तीन लोग घायल हुए हैं. टेंपो में कुल नौ लोग सवार थे. यह घटना रायसेन जिले के बमोरी ढाबे के पास बंदर वाली पुलिया पर हुई.

Advertisement

हादसा सोमवार सुबह लगभग 7:00 बजे हुआ, जब टेंपो टैक्सी ड्राइवर को झपकी आने के कारण अनियंत्रित होकर 10 फीट गहरी खाई में जा गिरी. हादसे में दो महिलाओं, एक बच्ची और तीन पुरुषों की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई. घायलों में दूल्हा, दुल्हन और एक अन्य व्यक्ति शामिल हैं.

रायसेन के पुलिस अधीक्षक (SP) पंकज पांडे ने बताया कि प्रारंभिक जांच में ड्राइवर की नींद के कारण यह हादसा होने की बात सामने आई है. सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए सुल्तानपुर अस्पताल ले जाया गया, जहां से उन्हें आगे के इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर किया गया. उन्होंने बताया कि बाराती इंदौर के निवासी थे और बिहार के सुपौल जिले से शादी समारोह के बाद लौट रहे थे. 

हादसे में मृतकों की पहचान मोहनलाल कुरील, चंदा देवी, नरेंद्र, सरिता, तपस्वी और सुनील के रूप में हुई है. घायलों में दीपक, रवि और संगीता शामिल हैं. पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement