'मेरा ट्रांसफर करवा दो, नहीं तो गोली मार दो..', पुलिस कमिश्नरी में रोते-गिड़गिड़ाते दिखे TI साहब, थाने में REEL बनाने का मामला

Crime News: इंदौर में पुलिस व्यवस्था के ऐसे हालात बन गए हैं कि नेताओं के दवाब में पुलिसकर्मी मजबूरी में अपने हथियार डाल देता है. हीरानगर थाने के टीआई ने जब बदमाशों पर कार्रवाई की दबाव से वह परेशान हो गए और गिड़गिड़ाते रोते हुए बोले- ''मेरा ट्रांसफर करवा दो.''

Advertisement
नेताओं के सामने रोते-गिड़गिड़ाते थाना प्रभारी. नेताओं के सामने रोते-गिड़गिड़ाते थाना प्रभारी.

धर्मेंद्र कुमार शर्मा

  • इंदौर ,
  • 05 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 3:33 PM IST

मध्य प्रदेश के बदमाशों में अब पुलिस का खौफ खत्म होता नजर आ रहा है. ताजा उदाहरण इंदौर के हीरानगर थाने के अंदर देखने को मिला. पुराने अपराध में पेश होने पहुंचे बदमाशों ने थाने के अंदर से एक रील बनाकर वायरल भी कर दी. इस मामले में थाना प्रभारी (TI) ने कार्रवाई की. लेकिन इसके बाद खुद टीआई भी लाचार दिखाई दिए. इससे परेशान होकर थाना प्रभारी ने खुद का ट्रांसफर करवाने की बात कह डाली. 

Advertisement

दरअसल, इंदौर में पुलिस व्यवस्था के ऐसे हालात बन गए हैं कि नेताओं के दवाब में पुलिसकर्मी मजबूरी में अपने हथियार डाल देता है. हीरानगर थाने के टीआई जब बदमाशों के खिलाफ कार्रवाई करने के मामले में दबाव से परेशान हो गए और गिड़गिड़ाते रोते हुए बोले- ''मेरा ट्रांसफर करवा दो या फिर मुझे गोली मार दो.''

जानिए पूरा मामला 
इंदौर के हीरानगर थाने के अंदर दो बदमाश थाने के अंदर पुराने अपराध में पेश होने पहुंचे थे. उन्होंने बेसबॉल बैट के साथ एक रील बनाकर वायरल भी कर दी. इनमें एक बदमाश नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष चिंटू चौकसे का ड्राइवर है. 

एडिशनल डीसीपी क्राइम ब्रांच राजेश दंडोतिया के मुताबिक, पिछले दिनों एस्ट्रोसिटी एक्ट में रवि प्रजापति और युवराज गुर्जर के खिलाफ मामला दर्ज हुआ था. लेकिन जब वह थाने पर पेश हुए तो उन्होंने वहां पर एक रील भी बना डाली और उसे इंस्टाग्राम पर वायरल कर दिया. 

Advertisement

सोशल मीडिया पर बदमाशों की रील वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई और दोनों बदमाशों के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई करते हुए उन्हें गिरफ्तार कर लिया.

 

उधर, बदमाशों की रील वायरल होते ही इलाके के बीजेपी नेता जय सिंह ठाकुर अपने समर्थकों के साथ थाने पहुंचे गए और बदमाशों में पुलिस का खौफ न होने पर नारेबाजी करने लगे.

इससे तंग आकर थाना प्रभारी पीएल शर्मा रुआंसे हो गए और बीजेपी नेताओं को कहा, ''अगर आपको लगता है कि पुलिस बदमाशों के खिलाफ कार्रवाई नहीं कर रही है तो मेरा ट्रांसफर करवा दो या मुझे गोली मार दो.'' 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement