यूपी और गुजरात के बाद MP में ट्रेन पलटाने की साजिश! ग्वालियर में ट्रैक पर रखा मिला लोहे का फ्रेम

एमपी के ग्वालियर में ट्रेन पलटाने की साजिश सामने आई है. यहां एक लोहे की भारी भरकम चौकोर फ्रेम को ग्वालियर रेलवे स्टेशन से 2 किलोमीटर दूर बिरला नगर रेलवे स्टेशन के नजदीक ट्रैक पर रख दिया गया. हालांकि समय रहते मालगाड़ी के ड्राइवर ने इस लोहे की फ्रेम को देख लिया जिससे बड़ा हादसा टाला गया.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर

सर्वेश पुरोहित

  • ग्वालियर,
  • 09 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 10:44 AM IST

उत्तर प्रदेश के गाजीपुर और गुजरात के सूरत में रेलवे ट्रैक पर ऊटपटांग चीजें डालकर ट्रेन को पलटाने की साजिश होने के बाद अब ग्वालियर में भी कुछ इसी तरह का मामला सामने आया है. यहां लोहे की भारी भरकर एक चौकोर फ्रेम को ग्वालियर रेलवे स्टेशन से 2 किलोमीटर दूर बिरला नगर रेलवे स्टेशन के नजदीक ट्रैक पर रख दिया गया. 

Advertisement

गनीमत यह रही कि मंगलवार तड़के 12 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से आ रही मालगाड़ी के ड्राइवर ने इस लोहे की फ्रेम को देख लिया और समय रहते इसकी सूचना बिरला नगर स्टेशन मास्टर को देने के साथ ही कंट्रोल रूम झांसी को भी दे दी.इसके बाद ग्वालियर का रेलवे सुरक्षा बल शासकीय रेलवे पुलिस और रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंचे और इस लोहे की फ्रेम को ट्रैक से हटकर जब्त कर लिया.

फिलहाल यह पता नहीं चला है कि यह हरकत किन लोगों की है. बिरला नगर स्टेशन मास्टर के मेमो के आधार पर जीआरपी ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. बिरला नगर रेलवे स्टेशन के 1227 /16 ए खंबे के पास यह लोहे की फ्रेम रखी गई थी. जीआरपी ने रेलवे अधिनियम 1989 की धारा 150 (क) के तहत अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. इस लोहे की फ्रेम को ट्रैक पर रखने का क्या मकसद था इसे लेकर जीआरपी और आरपीएफ पशोपेश में है .

Advertisement

दोनों ही बलों ने ग्वालियर से बिरला नगर रेलवे स्टेशन के आसपास सतर्कता और पेट्रोलिंग बढ़ा दी है. गौरतलब है कि ग्वालियर झांसी होकर दक्षिण भारत और मुंबई सहित देश के अन्य राज्यों के लिए बड़ी संख्या में ग्वालियर से ट्रेनों का गुजरना होता है. ऐसे में किसी की थोड़ी सी हरकत भी किसी बड़ी घटना को अंजाम दे सकती थी.

गनीमत यह रही की ट्रैक पर उस समय कोई पैसेंजर गाड़ी नहीं थी. एक मालगाड़ी आ रही थी वह भी बेहद कम रफ्तार से. रेलवे पुलिस का कहना है कि इस मामले में स्टेशन मास्टर के मेमो के आधार पर जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है और आरोपी की भी खोज भी की जा रही है. इससे पहले ग्वालियर के आसपास रेलवे ट्रैक पर पूर्व में कोई हरकत रिकॉर्ड नहीं की गई है.

 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement