MP: भिंड में सरकारी बाबू ने महिला को बेरहमी से पीटा, वीडियो वायरल होने पर सस्पेंड

MP News: तहसीलदार के कार्यालय में एक महिला की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आने के बाद सरकारी बाबू को सस्पेंड कर दिया गया है. मामले में पुलिस ने एफआईआर भी दर्ज कर ली है. आगे की जांच जारी है.

Advertisement
भिंड की गोहद तहसील में सरकारी बाबू ने महिला को पीटा. भिंड की गोहद तहसील में सरकारी बाबू ने महिला को पीटा.

aajtak.in

  • भिंड ,
  • 21 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 5:20 PM IST

MP News: भिंड जिले के तहसीलदार कार्यालय में एक महिला की पिटाई करने का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आने के बाद राजस्व विभाग के एक कर्मचारी को निलंबित कर दिया. यह घटना सोमवार को गोहद में तहसीलदार के कार्यालय में हुई और इसके तुरंत बाद वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. 

गोहद के अनुविभागीय अधिकारी (SDM) पराग जैन ने कहा कि उन्होंने क्लर्क (सहायक ग्रेड 3) नवल किशोर गौड़ को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है, क्योंकि वह एक महिला के साथ अभद्रता और मारपीट में शामिल प्रतीत होता है. 

Advertisement

गोहद थाना प्रभारी मनीष धाकड़ ने कहा कि पीड़िता की शिकायत के बाद गौड़ के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है.

FIR में कहा गया है कि 52 वर्षीय महिला और उसका पति सोमवार को अपनी जमीन की ऑनलाइन रजिस्ट्री कराने के लिए तहसीलदार कार्यालय गए थे. 

शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया है कि वह पिछले छह महीने से प्रक्रिया कराने के लिए कार्यालय के चक्कर लगा रही थी. आरोपी अधिकारी ने काम करने से इनकार कर दिया और महिला से बहस की. एफआईआर में कहा गया है कि क्लर्क ने उसे जूतों से पीटा और लात-घूंसों से मारा. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement