Free Fire Game के जरिए लड़की का अपहरण, यूपी ले जाकर 3 माह तक किया रेप; कासगंज में पकड़ा गया आरोपी

Crime News: आरोपी ने पुलिस को बताया फ्री फायर गेम के माध्यम से नाबालिक लड़की से दोस्ती की. दोस्ती के बाद चैटिंग शुरू की और लड़की को शादी का झांसा देकर यूपी ले आया. आरोपी ने लगातार लड़की से दुष्कर्म भी किया. 

Advertisement
पुलिस गिरफ्त में आरोपी. पुलिस गिरफ्त में आरोपी.

उमेश रेवलिया

  • खरगोन ,
  • 19 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 11:10 AM IST

मध्य प्रदेश के खरगोन में फ्री फायर गेम के माध्यम से अनजान युवक से दोस्ती करना एक किशोरी को भारी पड़ गया. यूपी के युवक ने नाबालिग लड़की को अपने चंगुल में फंसाया और उसका अपहरण कर तीन माह तक दुष्कर्म किया. अब शिकायत मिलने पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.  
 
जिला मुख्यालय से करीब 16 किलोमीटर दूर एक गांव की नाबालिग लड़की से उत्तर प्रदेश के कासगंज निवासी वेदप्रकाश जाधव (24 साल) ने फ्री फायर गेम के माध्यम से दोस्ती की. गेम के माध्यम से ही नाबालिक लड़की का मोबाइल नंबर लिया और सोशल मीडिया पर लगातार चैटिंग कर नाबालिग लड़की को बहला-फुसला लिया. फिर मौके का फायदा उठाकर नाबालिग लड़की को शादी का झांसा देकर भगाकर ले गया. 

Advertisement

मामले को लेकर 5 सितंबर को परिजनों ने बिस्टान पुलिस थाने पर शिकायत की थी. पुलिस थाना इंचार्ज अनिल बामनिया ने साइबर सेल और अपनी टीम के माध्यम से लगातार सर्चिंग कराई. उत्तर प्रदेश के कासगंज इलाके में आरोपी वेद प्रकाश को पुलिस ने हिरासत में लिया और पूछताछ की तो वेदप्रकाश ने नाबालिग लड़की की जानकारी दी. 

पुलिस ने वेद प्रकाश के बताए स्थान से नाबालिग लड़की को बरामद किया और आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपहरण दुष्कर्म और पास को एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया है. 

फ्री फायर गेम ने कराई दोस्ती 
आरोपी ने पुलिस को बताया फ्री फायर गेम के माध्यम से नाबालिक लड़की से दोस्ती की. दोस्ती के बाद चैटिंग शुरू की और लड़की को शादी का झांसा देकर यूपी ले आया. आरोपी ने लगातार लड़की से दुष्कर्म भी किया. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement