मध्य प्रदेश के सीहोर जिले के प्रसिद्ध देवी धाम सलकनपुर मंदिर की सीढियों पर लगी दुकानों में शुक्रवार की शाम को भीषण आग लग गई. अचानक लगी आग से हड़कंप मच गया. भीषण आग ने करीब एक दर्जन दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया. आग लगने के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है. मगर, बताया जा रहा है कि गैस सिलेंडर फटने से आग लगी है.
जानकारी के मुताबिक, जिले के रेहटी थाना अंतर्गत देवी धाम सलकनपुर मंदिर की सीढ़ियों के पास स्थित व्यापारियों की दुकानों में अचानक भीषण आग लग गई. दूर-दूर तक आग की लपटें और धुएं के गुबार नजर आ रहे थे.
ये भी पढ़ें- घरों में सो रहे थे लोग, तभी कॉलोनी के जेनरेटर में उठने लगीं आग की लपटें, मच गई अफरा-तफरी
देखें वीडियो...
भीषण आग ने करीब एक दर्जन दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया. सूचना के बाद पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचा. इस बीच, दमकल की गाड़ियां आग बुझाने की कोशिश कर रही हैं.
वहीं, आग लगने के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है. लेकिन बताया जा रहा है कि आग गैस टैंक में ब्लास्ट की वजह से लगी होगी. आग लगने से भारी नुकसान की आशंका है. सीढ़ियों पर आग लगने के बाद दमकलकर्मियों के लिए वहां जल्दी पहुंचना मुश्किल हो जाता है. इससे आग बेकाबू हो गई. दमकल की गाड़ियां आग बुझाने की कोशिश कर रही हैं.
नवेद जाफरी