तैरते हुए किनारे तक आया, फिर पैर फिसला और डेम में डूब गया युवक... वीडियो बनाते रह गए दोस्त

Bhopal Kaliyasot Dam: सांस फूलती देख किनारे पर पानी में खड़ा एक दोस्त वेंकटेश को सहारा भी देता है, लेकिन अचानक से वेंकटेश के पैर किनारे पर पत्थर से फिसल जाते हैं और वह गहरे पानी में डूब जाता है.

Advertisement
दोस्तों के सामने डेम में डूबा युवक. दोस्तों के सामने डेम में डूबा युवक.

रवीश पाल सिंह

  • भोपाल,
  • 09 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 10:05 AM IST

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के कलियासोत डैम में डूबने एक युवक की मौत हो गई. युवक का डूबते हुए लाइव वीडियो सामने आया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. 

दरअसल, शहर के करोंद निवासी वेंकटेश विशाल नायडू (32) मंगलवार सुबह अपने दोस्तों संग कलियासोत डेम घूमने पहुंचा था. इस दौरान मौज मस्ती करते हुए दो दोस्त डेम में नहाने के लिए उतर गए. वहीं, तीसरा दोस्त मोबाइल में वीडियो में रिकॉर्ड करने लगा.

Advertisement

घटना के वीडियो में देखा जा सकता है कि वेंकटेंश किनारे से तैरकर कुछ दूरी तक जाता है और फिर वापस किनारे की ओर लौटने लगता है.

उसकी सांस फूलती देख किनारे पर पानी में खड़ा दोस्त सहारा भी देता है, लेकिन अचानक से वेंकटेश के पैर किनारे पर पत्थर से फिसल जाते हैं और वह गहरे पानी में डूब जाता है. चूंकि उसके तीनों दोस्तों को तैरना नहीं आता था, इसलिए वे कुछ नहीं कर सके. देखें Video:-

घटना के बाद घबराए दोस्तों ने पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची रातीबढ़ थाना पुलिस ने गोताखोरों की मदद से वेंकटेंश के शव को बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया. 

फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और मृतक के दोस्तों से पूछताछ कर रही है.  

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement