MP: जाम गेट पर पहाड़ का बड़ा हिस्सा टूटकर सड़क पर गिरा, मंडलेश्वर-इंदौर मार्ग बंद

मध्य प्रदेश के खगरोन स्थित पर्यटन स्थल जाम गेट पर भूस्खलन होने से पहाड़ का बड़ा हिस्सा सड़क पर आ गया था. अचानक पहाड़ ढहने से आसपास हड़कंप मच गया. यहां मौजूद लोग जान बचाकर भागे. सड़क पर चट्टानों के टूट कर बिखर जाने के कारण वाहनों का आवागमन पूरी तरह से ठप रहा. लोगों को इधर से पैदल गुजरने में भी सोचना पड़ रहा था.

Advertisement
खगरोन में भूस्खलन खगरोन में भूस्खलन

उमेश रेवलिया

  • खरगोन,
  • 05 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 3:35 PM IST

मध्य प्रदेश के खरगोन में जाम गेट के पास भूस्खलन ( Landslide in Khargone) के कारण अचानक पहाड़ का एक बड़ा हिस्सा टूटकर मंडलेश्वर-इंदौर मार्ग पर गिर गया. इस दौरान वहां मौजूद लोग जान बचाकर वहां से भागे. इस हादसे के कारण इंदौर-मंडलेश्वर मार्ग पर आवागमन ठप हो गया. सड़क पर बिखरे बड़े-बड़े चट्टानों के कारण मंगलवार तक इस मार्ग पर लोग आवाजाही नहीं कर पाए. छोटे वाहनों की आवाजाही भी पूरी तरह से ठप रही.

Advertisement

 खरगोन जिला मुख्यालय से करीब 65 किमी दूर मण्डलेश्वर थाना क्षेत्र के पर्यटक स्थल जाम गेट के नीचे पहाड़ का हिस्सा धंसने से महू मंडलेश्वर मार्ग का संपर्क टूटा गया. मिली जानकारी के मुताबिक जाम गेट से एक किलोमीटर आगे घाट पर पहाड़ का हिस्सा धंसने लगा. यहां से निकल रहे राहगीरों ने किसी तरह भाग कर जान बचाई. घटना मंडलेश्वर थाना क्षेत्र की है. रोड पर बड़ी चट्टाने टूट कर गिर गई हैं. इस कारण इस रास्ते से लोगों का पैदल तक जाना मुश्किल हो गया है. 

मलबे को हटाने का चल रहा है काम 
फिलहाल मौके पर मंडलेश्वर पुलिस और बड़वाह पुलिस के जवान ट्रैफिक व्यवस्था संभाल रहे हैं. इंदौर जाने वाले वाहन बड़वाह, महेश्वर और खलघाट के रास्ते से आवागमन कर रहे हैं. एमपीआरडीसी के प्रबंधक राकेश जैन का कहना है कि जाम गेट पर कभी कभार इस तरह की घटना हो जाती है. सूचना मिलते ही मलबा हटाने के लिए मशीनों को भेजा जा चुका है. रास्ते से जल्द ही मालबा हटाकर निरीक्षण दल भेजा जाएगा. निरीक्षण टीम की रिपोर्ट के बाद आवागमन शुरू किया जाएगा.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement