13 साल, 113 केस और 16 लाख की बंदरबांट: आपदा पीड़ितों का मुआवजा पत्नी-बच्चों के खाते में डाला, 4 बाबू बर्खास्त

MP Khargone Relief Scam: कलेक्टर भव्या मित्तल ने ऑडिट रिपोर्ट में गबन की पुष्टि होने के बाद चार बाबुओं को सरकारी सेवा से बर्खास्त कर दिया है.

Advertisement
खरगोन कलेक्टर भव्या मित्तल ने कर दी बाबुओं की छुट्टी.(Photo:ITG) खरगोन कलेक्टर भव्या मित्तल ने कर दी बाबुओं की छुट्टी.(Photo:ITG)

उमेश रेवलिया

  • खरगोन,
  • 24 दिसंबर 2025,
  • अपडेटेड 1:21 PM IST

मध्य प्रदेश के खरगोन में बाबुओं ने पत्नी, बेटे और रिश्तेदारों के खाते में पीड़ितों की मुआवजा राशि डाल ली. डीएम ने चार बाबुओं को नौकरी से बर्खास्त कर दिया है. अब तक की जांच में 16 लाख से अधिक का गबन उजागर हुआ है.

दरअसल, जिले के तीन विकासखंड भीकनगांव, भगवानपुरा और खरगोन में बाबू और निजी ऑपरेटर की मिलीभगत से प्राकृतिक आपदा के बाद पीड़ितों को मिलने वाली मुआवजा राशि में बंदरबांट हो गया.

Advertisement

मामला तब उजागर हुआ जब महालेखाकार मध्य प्रदेश ग्वालियर की ऑडिट रिपोर्ट सामने आई. कलेक्टर भव्या मित्तल ने वित्तीय गड़बड़ी के मामले में चार बाबूओ को शासकीय सेवा से बर्खास्त कर दिया है.

इनमें भीकनगांव के तहसील संतोष मंडलोई, भगवानपुरा के मनीष चौहान, प्रवीण मंडलोई और खरगोन तहसील ग्रामीण के मनोज कदम शामिल हैं. वहीं निजी ऑपरेटर श्याम सोलंकी के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई के निर्देश तहसीलदार को गांव को दिए गए हैं.

महालेखाकार मध्य प्रदेश ग्वालियर के ऑडिट रिपोर्ट से खुलासा हुआ कि कर्मचारियों ने पात्र हितकारी की राशि राहत राशि अपने परिजनों और अपात्र लोगों के खातों में ट्रांसफर कर दी. संतोष मंडलोई ने अपने बेटे, पत्नी और ठेकेदार के खातों में राशि डलवाई.
 

मनीष चौहान ने स्वयं, पत्नी, पिता और बहन के खातों में पैसे डलवाए. वहीं प्रवीण मंडलोई और मनोज कदम ने निजी ऑपरेटर के जरिए राशि की गड़बड़ी की. जांच पूरी होने के बाद चारों को बर्खास्त कर दिया गया.

Advertisement

113 प्रकरणों में 16 लाख का गबन

बताया जा रहा है करीब 13 साल में 16 लाख रुपए का गबन किया गया. इन कर्मचारियों ने वर्ष 2011 से 2024 के बीच में प्राकृतिक आपदा के 113 प्रकरण में 16 लाख रुपए से अधिक की हेराफेरी की है.

कहीं रामलाल की फसल खराब होने की राशि श्यामलाल के खाते में डाली तो कहीं रामेश्वर कुशवाह की राहत राशि प्रताप सिंह चौहान के खाते में ट्रांसफर कर दी. शिकायतों के बाद दिसंबर 2024 में चारों को निलंबित कर जांच बैठाई गई थी, अब सेवा से पृथक किया गया है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement