MP: खरगोन में 2 और 3 मई को रहेगा कर्फ्यू, पाबंदियों से नहीं मिलेगी कोई छूट

खरगोन में कर्फ्यू से मिली ढील 2 और 3 मई को रद्द कर दी गई हैं. दरअसल 2 या 3 मई को ईद पड़ सकती है. साथ ही 3 मई को परशुराम जयंती भी पड़ती है.

Advertisement
फाइल फोटो फाइल फोटो

हेमेंद्र शर्मा

  • भोपाल,
  • 30 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 8:14 PM IST
  • खरगोन में 2 और 3 मई को रहेगा कर्फ्यू
  • पाबंदियों में नहीं मिलेगी कोई छूट

मध्य प्रदेश के खरगोन शहर में हिंसा के बाद अब हालात सामान्य हो गए थे और शहरवासियों को कर्फ्यू से भी राहत मिलने लगी थी, लेकिन अब प्रशासन ने फैसला किया है कि 2 और 3 मई को कर्फ्यू में मिलने वाली छूट नहीं दी जाएगी. दरअसल 2 या 3 मई को ईद पड़ सकती है. साथ ही 3 मई को परशुराम जयंती भी पड़ती है. शहर में फिर से सांप्रदायिक तनाव की स्थिति न बन जाए, इसी को देखते हुए प्रशासन ने कर्फ्यू में मिलने वाली ढील रद्द कर दी है.

Advertisement

आपको बता दें कि रामनवमी के दिन खरगोन में हुई हिंसा के बाद 11 अप्रैल को शहर भर में धारा-144 लगा दी गई थी. शहर के हालात सामान्य होने के बाद पहली बार करीब 10 दिन बाद कर्फ्यू में पहली बार छह घंटे की ढील दी गई थी. हालांकि 14 अप्रैल से ही प्रशासन हर दिन सुबह या फिर शाम को कर्फ्यू में ढील दे रहा था, लेकिन बुधवार को पहली बार सुबह 10 से शाम चार बजे तक छूट दी गई. 

बता दें कि खरगोन में 10 अप्रैल को रामनवमी पर सांप्रदायिक हिंसा भड़कने के बाद कर्फ्यू लगा दिया गया था. इस दौरान कई दुकानों और घरों में तोड़फोड़ की गई थी और  वाहनों में आग लगा दी गई थी और लोगों पर पथराव किया गया था. 


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement