समोसे के बदले घड़ी छीनने वाले वेंडर का लाइसेंस कैंसिल, वायरल हुआ था वीडियो

जबलपुर रेलवे स्टेशन पर वेंडर संदीप गुप्ता द्वारा यात्री की घड़ी लेने का वीडियो वायरल होने के बाद उसका लाइसेंस रद्द कर दिया गया. आरपीएफ और जीआरपी ने मामला दर्ज किया, पर पीड़ित यात्री की पहचान नहीं हो सकी. वेंडर ने दावा किया कि भुगतान न होने पर घड़ी ली थी लेकिन बाद में ट्रेन में फेंक दी. जांच जारी है.

Advertisement
समोसे के बदले घड़ी छीनने वाले वेंडर का लाइसेंस कैंसिल ( Photo: ITG) समोसे के बदले घड़ी छीनने वाले वेंडर का लाइसेंस कैंसिल ( Photo: ITG)

धीरज शाह

  • जबलपुर,
  • 22 अक्टूबर 2025,
  • अपडेटेड 3:04 PM IST

हाल में मध्यप्रदेश के जबलपुर के मुख्य रेलवे स्टेशन पर एक वेंडर द्वारा यात्री की समोसे के बदले घड़ी उतारने का वीडियो जमकर वायरल हुआ था. इस घटना के सामने आने के बाद रेलवे प्रशासन ने वेंडर का लाइसेंस तो निरस्त कर दिया लेकिन उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई नहीं हो सकी.क्योंकि अब तक पीड़ित यात्री की को जानकारी ही नहीं लग पाई है.

Advertisement

इस घटना के सामने आने के बाद आरपीएफ के साथ ही जीआरपी की तरफ से भी वेंडर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है . जीआरपी अधिकारियों के मुताबिक वेंडर का नाम संदीप गुप्ता है जो आईआरसीटीसी के द्वारा रेलवे स्टेशन पर समोसे बेचने के लिए तैनात किया गया था.

संदीप गुप्ता ने पूछताछ में बताया की ट्रेन स्टेशन पर लगने के बाद यात्री ने उससे समोसे खरीदे थे लेकिन ऑनलाइन पेमेंट ना होने की वजह से यात्री से घड़ी ली गई थी लेकिन ट्रेन चलने के बाद संदीप ने यात्री की घड़ी को ट्रेन में ही फेंक दी थई. अब इस पूरे मामले पर जीआरपी और आरपीएफ की टीम उस यात्री को तलाश कर रही है जिसके साथ यह पूरी घटना हुई थी लेकिन फिलहाल यात्री की कोई जानकारी नहीं लग पाई है. इसके बाद वेंडर संदीप गुप्ता को भी छोड़ दिया गया है हालांकि उसका लाइसेंस निरस्त हो गया है . यानी अब वह दोबारा स्टेशन पर कोई भी समान नहीं बेच पाएगा.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement