'हम जल नहीं, घी पी रहे हैं...', महंगे पानी के इस्तेमाल पर बोले इंदौर के मेयर पुष्यमित्र

महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने गुरुवार को चुटकी लेते हुए कहा कि देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर, महंगे पानी के इस्तेमाल करने के मामले में एशिया में सबसे आगे है. हम पानी नहीं, बल्कि घी पी रहे हैं.

Advertisement
इंदौर के मेयर पुष्यमित्र. (फाइल फोटो) इंदौर के मेयर पुष्यमित्र. (फाइल फोटो)

aajtak.in

  • इंदौर,
  • 28 जून 2024,
  • अपडेटेड 9:39 AM IST

इंदौर नगर निगम के महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने गुरुवार को दावा किया कि महंगे पानी पीने के मामले में इंदौर के लोग एशिया में सबसे आगे हैं. उन्होंने चुटकी लेते हुए यह भी कहा कि हम पानी नहीं, बल्कि घी पी रहे हैं.

मेयर ने गुरुवार के सेमिनार में चुटकी लेते हुए कहा कि देश का सबसे साफ शहर इंदौर महंगा पानी के इ्स्तेमाल के मामले में एशिया के सबसे अमीर शहरों में से एक है.

Advertisement

उन्होंने कहा, "जब से मैं मेयर बना हूं, मैं मजाक में कहता रहा हूं कि इंदौर एशिया के सबसे अमीर शहरों में से एक है. यहां एक लीटर पानी की कीमत 21 रुपये है और जिसे हम बर्बाद भी करते हैं. हम पानी नहीं बल्कि घी पी रहे हैं.

इंदौर में 80KM दूर से आता है पानी

वहीं, अधिकारियों ने बताया कि लगभग 35 लाख की आबादी वाले इंदौर के निवासियों को शहर से लगभग 80 किलोमीटर दूर खरगोन जिले में स्थित नर्मदा नदी से पाइप के माध्यम से पानी उपलब्ध कराया जाता है.

उन्होंने कहा कि इंदौर के घरों में नगर निगम द्वारा पीने योग्य पानी उपलब्ध कराने की लागत प्रति वर्ष लगभग 300 करोड़ रुपये थी, क्योंकि बिजली से चलने वाले पंप इस प्रक्रिया में लगे हुए हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement