ट्रेन में सोने-चांदी के जेवरात समेत कैश आदि चुराने के मामले सामने आते रहते हैं. लेकिन हाल ही में विसर्जन के लिए ले जाई जा रही अस्थियां चुराने का मामला भी सामने आया है. इंदौर के एक बीजेपी नेता इसके शिकार बने.
दरअसल, इंदौर विधानसभा क्षेत्र-1 के मीडिया प्रभारी देवेंद्र ईनाणी अपनी मां की अस्थियां विसर्जन करने हरिद्वार के लिए निकले थे. उनके परिवार के 8 सदस 20 जुलाई को लक्ष्मीबाई नगर स्टेशन से योगनगरी ऋषिकेश एक्सप्रेस ट्रेन में अस्थियों के साथ यात्रा कर रहे थे.
इसी बीच, रात के समय ट्रेन मुरैना और आगरा कैंट के बीच थी, तभी एक चोर बोगी नंबर S-4 में चढ़ा था और चोरी की कोशिश कर रहा था. उसने पहले S-1 बोगी में चोरी की, फिर S-2 बोगी में पहुंचा, जहां उसने बीजेपी नेता ईनाणी की मां की अस्थियों से भरा झोला उठाया.
इसी बीच, अचानक जागे यात्रियों ने शोर मचाया और चोर को रंगे हाथ पकड़ लिया. यात्रियों ने मिलकर चोर की पिटाई की. बाद में पुलिस को सूचना दी गई. पूछताछ में चोर ने अपनी पहचान ग्वालियर के चंद्रवदनी नाका निवासी के तौर पर बताई और चोरी कबूल की.
अगला स्टेशन आने पर बीजेपी नेता ने चोर को रेलवे पुलिस के हवाले कर दिया. वहीं, देवेंद्र ईनाणी ने उन सभी यात्रियों और स्टाफ की सराहना भी की, जिनकी वजह से चोर पकड़ा गया.
धर्मेंद्र कुमार शर्मा