इंदौर: संपत्ति विवाद हुआ खून, पिता ने पीट-पीटकर बेटे को उतारा मौत के घाट

इंदौर के अंबिकापुरी में संपत्ति विवाद ने खौफनाक मोड़ ले लिया. एक पिता ने मोगरी से हमला कर अपने बेटे की हत्या कर दी. मृतक गोल्डी भावसार मकान बेचना चाहता था और माता-पिता पर पहले भी हमला कर चुका था. गुस्से में आकर पिता सतीश भावसार ने हमला कर दिया. पिता ने खुद पुलिस को सूचना दी. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Advertisement
पिता ने बेटे को उतारा मौत के घाट  (Photo: Screengrab) पिता ने बेटे को उतारा मौत के घाट (Photo: Screengrab)

धर्मेंद्र कुमार शर्मा

  • इंदौर ,
  • 06 अगस्त 2025,
  • अपडेटेड 10:49 PM IST

मध्य प्रदेश के इंदौर से हत्या का हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. एरोड्रम थाना क्षेत्र के अंबिकापुरी इलाके में मंगलवार को एक पिता ने संपत्ति विवाद में अपने ही बेटे की मोगरी से पीट-पीटकर हत्या कर दी. मृतक बेटे का नाम गोल्डी भावसार है जो लंबे समय से अपने माता-पिता पर मकान बेचने का दबाव बना रहा था.

पुलिस के अनुसार, गोल्डी का अपने माता-पिता से संपत्ति को लेकर अक्सर विवाद होता था. उसने पहले भी दोनों पर हमला किया था. इस बार भी वह मकान बेचने की बात को लेकर झगड़ रहा था. इसी बीच गुस्से में आकर पिता सतीश भावसार ने मोगरी से गोल्डी पर वार कर दिया. इससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई.

Advertisement

पिता ने बेटे को पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट

घटना के बाद सतीश भावसार ने खुद पुलिस को कॉल कर सूचना दी. पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. मामले की जांच जारी है. पुलिस का कहना है कि यह एक गंभीर घरेलू विवाद था जो हत्या में बदल गया.

पुलिस ने आरोप पिता को गिरफ्तार किया

एडिशनल एसपी राजेश दंडोतिया ने बताया कि यह घटना पूरी तरह से संपत्ति विवाद से जुड़ी है और हर पहलू की गंभीरता से जांच की जा रही है. सतीश भावसार से पूछताछ जारी है. आसपास के लोगों से भी पूछताछ की जा रही है.

 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement