Call पर लड़कियां करती थीं दिलकश बातें..., हॉन्गकॉन्ग से ऑपरेट हो रहा था ड्रीम गर्ल कॉल सेंटर

मध्य प्रदेश के इंदौर में पुलिस ने ऐसे कॉल सेंटर का भंडाफोड़ किया है, जो सीधे हॉन्गकॉन्ग से ऑपरेट हो रहा था. यह कॉल सेंटर एक एप के जरिए चल रहा था. यहां युवाओं से लुभावनी बातें करने और उन्हें सपने दिखाने के लिए लड़कियों को रखा गया था. पुलिस ने इस मामले एक आरोपी को दिल्ली से अरेस्ट किया है.

Advertisement
हांगकांग से ऑपरेट हो रहा था कॉल सेंटर. (Representational image) हांगकांग से ऑपरेट हो रहा था कॉल सेंटर. (Representational image)

धर्मेंद्र कुमार शर्मा

  • इंदौर,
  • 02 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 8:55 AM IST

मध्य प्रदेश के इंदौर से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. पुलिस का कहना है कि शहर में एक ऐसा कॉल सेंटर (Dream Girl call center) चल रहा था, जो सीधे हॉन्गकॉन्ग से संचालित किया जा रहा था. इस ड्रीम गर्ल कॉल सेंटर पर लड़कियां लड़कों से लुभावनी बातें करती थीं, जिसके एवज में युवक क्वाइन और प्वाइंट रिचार्ज कराते थे. पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को दिल्ली से गिरफ्तार किया है. पुलिस उससे पूछताछ कर रही है.

Advertisement

दरअसल, पिछले दिनों नाबालिग लड़की ने छेड़छाड़ की घटना की जानकारी पुलिस को दी थी. इसके बाद इंदौर विजय नगर थाने की पुलिस ने ऑर्बिट मॉल में चल रहे ड्रीम गर्ल कॉल सेंटर (Dream Girl call center) पर छापा मारा.

आरोपी को पकड़ने गई पुलिस ने जब कॉल सेंटर की गतिविधियों को देखा तो पुलिस भी हैरान रह गई. पुलिस ने जांच की तो पता चला कि इस कॉल सेंटर पर युवतियों को पैसों का लालच देकर लड़कों से बात करने के लिए कहा जाता था. 

पुलिस ने मौके से आरोपी अतुल बोरकर और उसकी प्रेमिका को हिरासत में लिया. पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे दिल्ली की कंपनी के माध्यम से यह कॉल सेंटर चला रहे हैं. इसके बाद पुलिस ने दिल्ली से कॉल सेंटर चलाने वाले मुख्य आरोपी चंदन यादव को गिरफ्तार कर लिया.

Advertisement

हॉन्गकॉन्ग की कंपनी ने बनाया है एप्लीकेशन

पुलिस ने जब आरोपी से पूछताछ की तो उसने बताया कि यह कॉल सेंटर एक एप्लीकेशन के माध्यम से संचालित किया जा रहा था. इस एप्लीकेशन को हॉन्गकॉन्ग की कंपनी ने बनाया है. उसने बताया कि हम युवतियों को सिर्फ कॉलिंग करने के लिए नौकरी पर रखते हैं. युवाओं को लड़कियों से बात करने के लिए क्वाइन और पॉइंट प्रत्येक मिनट रिचार्ज कराने पड़ते है. 

लड़कियां लड़कों से लुभावनी बातें करती थीं, उन्हें खूबसूरत सपने दिखाती थीं, जिससे युवक आकर्षित होकर और ज्यादा रिचार्ज कराते हैं. इस मामले में पुलिस और भी जानकारियां जुटा रही है. पुलिस पता लगा रही है कि शहर और कितने ऐसे कॉल सेंटर संचालित किए जा रहे हैं.

पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्र ने कहा कि आरोपी एप के माध्यम से ठगी करते थे. इनका नेटवर्क देश के बाहर से चलता है. इस मामले में अभी और खुलासा होगा. जांच की जा रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement