सिर्फ 25 पैसे महीने की आय... MP के किसान का इनकम सर्टिफिकेट बना चर्चा का विषय, प्रशासन ने मानी भूल

income certificate goes viral: इंटरनेट पर सर्टिफिकेट वायरल हुआ तो जिले के अफसर तुरंत हरकत में आए और 25 जुलाई तक एक नया प्रमाण पत्र जारी कर दिया गया, जिससे किसान की वार्षिक आय 30,000 रुपये यानी 2,500 रुपये प्रति माह हो गई.

Advertisement
सोशल मीडिया पर वायरल इनकम सर्टिफिकेट. सोशल मीडिया पर वायरल इनकम सर्टिफिकेट.

aajtak.in

  • सतना,
  • 28 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 1:44 PM IST

मध्य प्रदेश के एक किसान की सालाना आमदनी 3 रुपए दर्शाने वाला एक सर्टिफिकेट सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और इंटरनेट पर उसे भारत का सबसे गरीब व्यक्ति करार दिया गया. इसके बाद जिले के अधिकारी हरकत में आए और सफाई में कहा कि यह एक 'लिपिकीय त्रुटि' थी.

दरअसल, सतना जिले की कोठी तहसील के नयागांव निवासी रामस्वरूप (45) को जारी किए गए आय प्रमाण पत्र की एक तस्वीर, जिस पर तहसीलदार के हस्ताक्षर भी थे, इस सप्ताह सोशल मीडिया पर सामने आई.

Advertisement

22 जुलाई को तहसीलदार सौरभ द्विवेदी के हस्ताक्षर से जारी यह दस्तावेज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ और इंटरनेट यूजर्स ने रामस्वरूप को 'देश का सबसे गरीब व्यक्ति' बताया. मूल प्रमाण पत्र में बताया गया था कि रामस्वरूप 25 पैसे प्रति माह कमाते थे.

जिले के अफसर तुरंत हरकत में आए और 25 जुलाई तक एक नया प्रमाण पत्र जारी कर दिया गया, जिससे किसान की वार्षिक आय 30 हजार रुपये यानी 2500 रुपये प्रति माह हो गई.

तहसीलदार  सौरभ द्विवेदी ने अपनी सफाई में कहा, "यह एक लिपिकीय त्रुटि थी, जिसे सुधार लिया गया है. नया आय प्रमाण पत्र जारी कर दिया गया है."

मध्य प्रदेश कांग्रेस ने इस गलती पर पलटवार करते हुए मूल प्रमाण पत्र को 'X' पर शेयर किया. पार्टी ने अपने पोस्ट में दावा किया, "मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव के शासन में, हमें भारत का सबसे गरीब आदमी मिला! वार्षिक आय: मात्र 3 रुपये!"

Advertisement

कांग्रेस ने आरोप लगाया, "क्या यह चौंकाने वाला नहीं है? लोगों को गरीब बनाने का मिशन? क्योंकि अब कुर्सी खुद कमीशन खा रही है." (इनपुट: एजेंसी)

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement