बंदर से की दोस्ती, फिर उसे थाने लेकर पहुंचा शख्स, जानें क्या है पूरा मामला

राजगढ़ के ब्यावरी शहर में एक घर में बंदर ने जमकर उत्पात मचाया. जिसके बाद परिवार का एक सदस्य उसे लेकर थाने पहुंच गया. पुलिस वालों ने तुरंत इसकी सूचना वन विभाग को दी. बाद में वन विभाग की टीम थाने से बंदर को अपने साथ लेकर गई.

Advertisement
बंदर को थाने लेकर पहुंचा शख्स. बंदर को थाने लेकर पहुंचा शख्स.

पंकज शर्मा

  • राजगढ़,
  • 20 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 11:25 AM IST

मध्य प्रदेश के राजगढ़ में एक बंदर ने घर में घुसकर ऐसा उत्पात मचाया कि उसे थाने ले जाना पड़ा. मामला ब्यावरी शहर के वार्ड नंबर-2 का है. यहां मुशीर अहमद नामक शख्स के घर में अचानक से बंदर घुस गया और उत्पात मचाने लगा. घर वालों ने बंदर को भगाने की काफी कोशिश की. लेकिन वह उन्हीं पर हमला करने लगा. परेशान होकर पुलिस को सूचना दी गई.

Advertisement

पुलिस मुशीर के घर पहुंची लेकिन तब तक बंदर वहां से भाग चुका था. फिर जैसे ही पुलिस वहां से गई तो बंदर फिर से घर में घुस गया. यह देखकर घर के ही एक सदस्य तौकीर अहमद ने बंदर को भगाने की तरकीब ढूंढ निकाली. उसने पहले बंदर से दोस्ती की. फिर उसे लेकर थाने पहुंच गया.

पुलिस ने तुरंत वन विभाग को सूचित किया. जिसके बाद वन विभाग की टीम बंदर को अपने साथ लेकर गई.

ब्यावरा सिटी के थाना प्रभारी राजपाल राठौर ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि एक घर में घुसकर बंदर उत्पात मचा रहा है. हमारी एक टीम उस घर में गई. लेकिन तब तक बंदर वहां से जा चुका था. फिर उनके घर से एक सदस्य बंदर को लेकर थाने पहुंचा. जिसके बाद हमने वन विभाग को सूचना दी. फिर वन विभाग की टीम थाने से बंदर को लेकर गई.

Advertisement

बंदर के झंड ने किया हमला
इससे पहले, उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में एक शख्स पर बंदरों के झुंड ने हमला कर दिया था. खुद को बचाने की कोशिश में वो छत से नीचे गिर गए और उनकी मौत हो गई. बताया जा रहा है कि बंदरों का आतंक इतना है कि लोग अपनी छत पर नहीं जा पाते हैं. बंदरों के काटने की कई घटनाएं इलाके में पहले भी हो चुकी है, लेकिन इससे पहले किसी की जान नहीं गई थी. 

खुद को बचाने की कोशिश के चक्कर में छत से गिरे
यह मामला फिरोजाबाद के थाना दक्षिण के नई बस्ती का है. आशीष जैन (40) छत पर टहलने गए थे. इस दौरान बंदरों के झुंड ने उस पर हमला कर दिया. आशीष ने खुद को बचाने की पूरी कोशिश की और पड़ोसी की छत की तरफ कूदने का प्रयास किया, तभी पैर फिसलने से उसके हाथ से दीवार छूट गई और वो सिर के बल नीचे जा गिरे. तुरंत ही आशीष को नजदीक के प्राइवेट अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे भर्ती करने से इंकार कर आगरा के लिए रेफर कर दिया. लेकिन यहां आशीष को मृत घोषित कर दिया गया. आशीष चूड़ियों का कारोबार करते थे.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement