Unique Love Story... पत्नी की याद में पति ने बनवाया राधा-कृष्ण मंदिर, खर्च किए इतने रुपये

छतरपुर से एक अनूठी प्रेम कहानी सामने आई है. यहां एक पति ने अपनी पत्नी की याद में राधा कृष्ण का भव्य मंदिर बनवाया है. मंदिर में मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम 29 मई को होगा. इसमें 50 हजार से अधिक लोगों के शामिल होने की उम्मीद है. उधर, पत्नी के लिए टीचर के प्रेम और इस मंदिर की काफी चर्चा हो रही है.

Advertisement
पत्नी की याद में पति ने बनवाया मंदिर. पत्नी की याद में पति ने बनवाया मंदिर.

लोकेश चौरसिया

  • छतरपुर ,
  • 22 मई 2023,
  • अपडेटेड 11:36 PM IST

मध्य प्रदेश के छतरपुर में एक टीचर पति ने अपनी पत्नी की याद में राधा-कृष्ण का भव्य मंदिर बनवाया है. पत्नी के लिए पति के प्रेम की छतरपुर ही नहीं पूरे सूबे में चर्चा हो रही है. इसके चलते ही इन दिनों हर शख्स की जुबान पर टीचर का नाम है. टीचर ने लोगों से मंदिर में होने वाले कार्यक्रम में शामिल होने की अपील भी की है.

Advertisement

दरअसल, छतरपुर के उत्कृष्ट विद्यालय में पढ़ाने वाले बीपी चंदसौरियां की पत्नी की 30 नवंबर 2016 को मौत हो गई थी. इसके बाद वो काफी टूट गए थे. मगर, पत्नी का प्रेम ही उनके लिए सबसे बड़ी ताकत थी. जिसको जीवंत रूप देने के लिए मंदिर बनवाने के फैसला लिया.

अब वो शुभ घड़ी आ गई है- बीपी चंदसौरियां

चंदसौरियां ने मोहब्बत की मिसाल पेश करते हुए करीब डेढ़ करोड़ की लागत से राधा-कृष्ण मंदिर बनवाया. उन्होंने बताया कि अपने मन की बात सुनी और राधा-कृष्ण का भव्य और दिव्य मंदिर बनवाने का निर्णय लिया. इसके बाद 13 मई 2017 को नरसिंह धाम मंदिर परिसर भूमि पूजन किया. अब वो शुभ घड़ी आ गई, जब प्राण प्रतिष्ठा होने वाली है. 

23 मई से 27 मई तक होगी रासलीला

उन्होंने बताया कि 23 मई से 27 मई तक वृंदावन के कलाकारों द्वारा रासलीला का आयोजन किया जाएगा. साथ ही 25 मई से 29 मई तक प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ होगा, जो कि पंडित गंगाधर पाठक आचार्य कराएंगे. इसी क्रम में 28 मई को प्रतिमाओं का नगर भ्रमण नरसिंह मंदिर से छत्रसाल चौराहा होते हुए बस स्टैंड चौक बाजार महल रोड होते हुए नरसिंह मंदिर परिसर तक होगा.

Advertisement

कार्यक्रम में शामिल हो सकते हैं 50 हजार से अधिक लोग

इसके बाद प्राण प्रतिष्ठा का मुख्य कार्यक्रम 29 मई को होगा. वहीं, अगले दिन विशाल भंडारा आयोजित जाएगा. इस कार्यक्रम में 50 हजार से अधिक लोगों के शामिल होने की उम्मीद है.
 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement