MP: फिल्मी स्टाइल में युवक-युवती का अपहरण, दो गाड़ियों में आए लोगों ने जबरन किया अगवा, Video

मध्य प्रदेश के हरदा जिले से सोमवार सुबह एक युवक और युवती के अपहरण का मामला सामने आया है. यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसमें कुछ लोग उन्हें जबरदस्ती गाड़ी में बिठाते दिख रहे हैं. पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और यह मामला दतिया से भागे एक प्रेमी जोड़े से जुड़ा हो सकता है.

Advertisement
घटना CCTV में कैद. (Photo: Lomesh Kumar Gour/ITG) घटना CCTV में कैद. (Photo: Lomesh Kumar Gour/ITG)

लोमेश कुमार गौर

  • हरदा,
  • 04 अगस्त 2025,
  • अपडेटेड 5:01 PM IST

मध्य प्रदेश के हरदा जिला मुख्यालय पर सोमवार सुबह करीब सवा दस बजे एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. सड़क पर चल रहे एक युवक और एक युवती को दो गाड़ियों में सवार कुछ लोगों ने जबरदस्ती अपनी गाड़ी में बिठाया और मौके से फरार हो गए.

यह पूरी वारदात पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. फुटेज में साफ दिख रहा है कि कैसे कुछ लोग युवक और युवती को बलपूर्वक गाड़ी में बैठा रहे हैं. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालना शुरू कर दिया.ॉ

Advertisement

यह भी पढ़ें: हरदा में करणी सेना का प्रदर्शन, पुलिस ने किया लाठीचार्ज, जिलाध्यक्ष समेत 4 आरोपियों को भेजा जेल

दतिया से भागे थे युवक-युवती

सिटी कोतवाली थाना टीआई रोशनलाल भारती ने बताया कि उन्हें एक लड़के और लड़की के अपहरण की सूचना मिली थी, हालांकि अभी तक किसी ने इस मामले में कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई है. मौके पर पहुंचे एएसआई दिनेश शेखावत ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि एक लड़का एक लड़की को अगवा करके ले गया है. 

देखें वीडियो...

फुटेज देखने पर महेंद्र काशिव नाम का एक लड़का पहचान में आया. जानकारी के मुताबिक, यह युवक-युवती दतिया से भाग कर हरदा आए थे और हरदा निवासी महेंद्र काशिव ने उन्हें सपोर्ट किया था. महेंद्र काशिव ने आजतक को मोबाइल पर बताया कि युवती के परिजन दतिया के हैं और उन्होंने अपनी बेटी के लापता होने पर मदद मांगी थी, जिसकी लोकेशन हरदा में मिली थी.

Advertisement

पुलिस जांच जारी, हरदा निवासी महेंद्र से पूछताछ

हरदा शहर में दिनदहाड़े हुई इस घटना के बाद पुलिस भी सकते में आ गई है. सीसीटीवी फुटेज में दिखने के बाद पुलिस हरदा निवासी महेंद्र काशिव से पूछताछ में जुट गई है. पुलिस फिलहाल मामले की गहनता से जांच कर रही है ताकि इस अपहरण के पीछे का पूरा सच सामने आ सके.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement