ग्वालियर में बारिश बनी आफत... अंडरब्रिज में फंसी कार, राहगीर ने बच्चे और महिला की बचाई जान, Video

मध्य प्रदेश के ग्वालियर में गुरुवार की बारिश आफत बनकर आई. यहां रॉक्सी टॉकीज के पास अंडरब्रिज में जलभराव के चलते एक कार पानी में फंस गई, जिसमें महिला, पुरुष और एक छोटा बच्चा सवार थे. कार पानी में डूबने लगी. एक राहगीर ने जब देखा तो साहस दिखाते हुए पुल से नीचे लटककर सभी का रेस्क्यू किया और उनकी जान बचाई.

Advertisement
अंडरब्रिज में फंसी कार, राहगीर ने बचाई जान. (Photo: Screengrab) अंडरब्रिज में फंसी कार, राहगीर ने बचाई जान. (Photo: Screengrab)

सर्वेश पुरोहित

  • ग्वालियर,
  • 11 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 9:38 AM IST

मध्य प्रदेश के ग्वालियर में गुरुवार को रुक-रुक कर बारिश होती रही. कहीं रिमझिम तो कहीं तेज बारिश ने शहर की रफ्तार को थाम दिया. इस बीच ऐसा मामला सामने आया जिसने नगर निगम की तैयारियों की पोल खोल दी. रॉक्सी टॉकीज के पास स्थित अंडरब्रिज के नीचे भारी जलभराव हो गया, जहां एक कार पानी में फंस गई. कार में सवार एक पुरुष, महिला और एक छोटा बच्चा मौजूद थे. पानी का स्तर बढ़ता गया और कार डूबने लगी. इसी दौरान एक राहगीर ने साहस दिखाते हुए सभी की जान बचाई.

Advertisement

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, राहगीर पुल से गुजर रहा था, तभी उसने नीचे पानी में फंसी कार और उसमें फंसे लोगों को देखा. हालात की गंभीरता को भांपते हुए वह तुरंत पुल से नीचे लटका और कार की छत तक पहुंचा. सबसे पहले उसने छोटे बच्चे को कार से निकालकर ऊपर पुल पर मौजूद लोगों को सौंपा. इसके बाद महिला को निकाला. उसे भी पुल के ऊपर खींचा गया. फिर पुरुष को भी सुरक्षित निकाल लिया गया.

यहां देखें Video

यह भी पढ़ें: दिल्ली: बारिश के बाद हुए जलभराव पर CM रेखा गुप्ता ने जताई चिंता, अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश

यह अंडरब्रिज हर साल जलभराव की समस्या से जूझता है. स्थानीय लोगों का कहना है कि मामूली बारिश में भी यहां पानी भर जाता है, लेकिन नगर निगम की ओर से कोई स्थायी समाधान नहीं निकाला गया. 

Advertisement

बारिश के दौरान नालियों की सफाई, जलनिकासी और ट्रैफिक डायवर्जन जैसी व्यवस्थाएं पूरी तरह नदारद नजर आती हैं. इस घटना के बाद स्थानीय लोगों में प्रशासन के प्रति आक्रोश भी देखने को मिला. उनका कहना है कि हर बार हादसे के बाद अधिकारी केवल निरीक्षण कर फाइलों में खानापूर्ति कर देते हैं, लेकिन जमीनी स्तर पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं होती.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement