MP News: शातिर लुटेरे और ₹10000 के इनामी बदमाश कौशल गुर्जर को ग्वालियर पुलिस ने शॉर्ट एनकाउंटर में पकड़ लिया है. मुठभेड़ के दौरान ग्वालियर क्राइम ब्रांच का एक पुलिसकर्मी भी गोली लगने से घायल हो गया. जबकि बदमाश कौशल गुर्जर भी पैर में गोली लगने से जख्मी हुआ है. दोनों घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.
दरअसल, ग्वालियर पुलिस को सूचना मिली थी कि पिछले दिनों में पिछोर में हुई लूट के मामले में फरार चल रहा आरोपी कौशल गुर्जर ग्वालियर के टेकनपुर इलाके में देखा गया है. इसी सूचना पर से ग्वालियर की डबरा और टेकनपुर थाना पुलिस समेत ग्वालियर क्राइम ब्रांच की टीम सक्रिय हो गई. इस बीच पुलिस को सूचना मिली कि कौशल गुर्जर बदमाश ग्वालियर के फूल बाग इलाके में पहुंचा है.
ग्वालियर क्राइम ब्रांच समेत अन्य पुलिस की टीम फूलबाग इलाके में पहुंची और बदमाश कौशल गुर्जर और उसके साथी की घेराबंदी कर ली, तभी बदमाशों ने पुलिस पर गोलियां चलाना शुरू कर दीं. दो गोलियां ग्वालियर क्राइम ब्रांच के पुलिसकर्मी जयेंद्र गुर्जर को लगीं. एक गोली जयेंद्र के हाथ में और एक गोली पेट में लगी. पुलिसकर्मी को गोली मारने के बाद बदमाश वहां से भाग निकले. घायल पुलिसकर्मी को तुरंत उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया.
इसके बाद पुलिस ने सक्रियता के साथ बदमाशों की तलाश शुरू कर दी. कुछ ही देर में पुलिस को सूचना मिली कि बदमाश कंपू थाना इलाके के कैंसर पहाड़ी पर छिपे हुए हैं.
इसी सूचना पर से पुलिस की टीम कैंसर पहाड़ी पर पहुंच गई और बदमाशों की घेराबंदी कर ली. पुलिस को देखकर बदमाशों में फिर एक बार गोलियां चलाना शुरू कर दीं. जवाब में पुलिस ने भी गोलियां चलाईं. जिसमें कौशल गुर्जर के पैर में गोली लगी और वह घायल होकर गिर पड़ा. जबकि कौशल गुर्जर का एक साथी भागने में सफल हो गया.
पुलिस ने घायल बदमाश को उपचार के लिए जयारोग्य अस्पताल के ट्रामा सेंटर में भर्ती करवाया है. एडिशनल एसपी लाल कृष्ण चंदानी का कहना है कि कौशल गुर्जर पर अजमेर, नागदा और मध्य प्रदेश के दतिया में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं.
हेमंत शर्मा