साथ जिए-साथ चले गए: पति की मौत, शव देख पत्नी ने भी तोड़ा दम, एक साथ घर से उठी दंपति की अर्थी

मध्य प्रदेश के ग्वालियर के भितरवार में एक बुजुर्ग शख्स की अचानक मौत हो गई. जब बुजुर्ग की पत्नी ने देखा तो उन्होंने भी कुछ ही देर बाद दम तोड़ दिया. इसके बाद दंपति की अर्थी एकसाथ घर से उठी. दोनों का एक ही चिता पर अंतिम संस्कार किया गया.

Advertisement
रमेश चंद्र खटीक और उनकी पत्नी चतरो देवी. (File Photo) रमेश चंद्र खटीक और उनकी पत्नी चतरो देवी. (File Photo)

सर्वेश पुरोहित

  • ग्वालियर,
  • 26 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 6:16 PM IST

मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक बुजुर्ग शख्स की मौत के बाद उसकी पत्नी ने भी दम तोड़ दिया. इस घटना के बाद गांव में मातम पसर गया है. यह मामला भितरवार के चिटोली गांव का है. यहां रमेश चंद्र खटीक नाम के शख्स की मौत हो गई. जब रमेश की पत्नी चतरो देवी ने देखा तो उन्होंने भी दम तोड़ दिया. इसके बाद दोनों की शवयात्रा एक साथ निकाली गई और अंतिम संस्कार भी एक ही चिता पर किया गया. 

Advertisement

जानकारी के अनुसार, भितरवार के चिटोली गांव के रहने वाले 70 वर्षीय रमेश चंद्र खटीक और उनकी पत्नी 68 वर्षीय चतरो देवी शुक्रवार रात को एक साथ भोजन करने के बाद सोए हुए थे. इसी बीच रात में रमेश चंद्र वॉशरूम जाने के लिए उठे और अचानक गिर पड़े. इसके बाद उनकी मौत हो गई. 

इसके बाद जब रमेश चंद्र खटीक की पत्नी चतरो देवी की आंख खुली तो उन्होंने रमेश चंद्र को इधर-उधर देखा तो वह नहीं दिखे. चतरो देवी ने जब बाहर जाकर देखा तो पति रमेश चंद्र अचेत अवस्था में पड़े हुए थे. पति को इस हालत में देखकर कुछ ही देर में चतरो देवी भी ने भी दम तोड़ दिया.

परिजनों ने देखा तो हो चुकी थी दोनों की मौत

परिजनों का कहना है कि जब उन्होंने दोनों को अचेत अवस्था में देखा तो पता चला कि दोनों की मौत हो चुकी है. इसकी सूचना जैसे ही लोगों को मिली, दूर-दूर से लोग पहुंचने लगे. आसपास के इलाके में दंपति के निधन की खबर की चर्चा होने लगी. अंतिम यात्रा में शोकाकुल परिजनों के साथ भारी संख्या में गांव के लोग भी शामिल हुए.

Advertisement

इसके बाद सुबह दोनों की अर्थी एक साथ उठी और एक ही चिता पर दोनों का अंतिम संस्कार किया गया. चतरो देवी पूर्व जनपद पंचायत सदस्य रह चुकी थीं और रमेश चंद्र खटीक क्षेत्र में रमेश नेताजी के नाम से जाने जाते थे. इस घटना के बाद गांव में मातम पसर गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement