मध्य प्रदेश के ग्वालियर में दिल दहला देने वाला हादसा सामने आया है. यहां घर के बाहर धूप सेंक रहे 90 वर्षीय बुजुर्ग पर गिट्टी से भरा डंपर पलट गया. इस हादसे में बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गई. पूरी घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है.
हादसा बहोड़ापुर थाना क्षेत्र की अरनव कॉलोनी में हुआ. मृतक की पहचान 90 वर्षीय गिर्राज शर्मा के रूप में हुई है, जो रोजाना की तरह अपने घर के बाहर बैठकर धूप सेंक रहे थे. इसी दौरान सड़क से गुजर रहा गिट्टी से भरा एक डंपर अचानक उनके ऊपर पलट गया. डंपर के नीचे दबने से बुजुर्ग ने मौके पर ही दम तोड़ दिया.
यहां देखें Video
पुलिस के मुताबिक, सड़क पर खोदे गए गड्ढों को ठेकेदार ने ठीक से नहीं भरा था. जैसे ही डंपर का टायर इन गड्ढों में धंसा, भारी वाहन का संतुलन बिगड़ गया और वह एक ओर झुकते हुए पलट गया. दुर्भाग्य से उसी दिशा में घर के बाहर बैठे गिर्राज शर्मा मौजूद थे, जो डंपर की चपेट में आ गए.
यह भी पढ़ें: ट्रक पलटा तो सड़क पर बिखर गईं बीयर की बोतलें… लूट की होड़ मच गई, उधर ड्राइवर केबिन में फंसा रहा
घटना के तुरंत बाद अफरा-तफरी मच गई. स्थानीय लोग मौके पर दौड़ पड़े, लेकिन तब तक बुजुर्ग की मौत हो चुकी थी. हादसे के बाद डंपर चालक वाहन को छोड़कर मौके से फरार हो गया. सूचना मिलने पर बहोड़ापुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और हालात का जायजा लिया. पुलिस ने डंपर को जब्त कर लिया है और बुजुर्ग के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
पुलिस ने फरार डंपर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है. सीसीटीवी फुटेज में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि किस तरह डंपर अचानक झुकता है और कुछ ही पलों में बुजुर्ग के ऊपर पलट जाता है. इस हादसे के बाद स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश है. उनका कहना है कि इलाके में लंबे समय से सड़क पर खुदाई का काम चल रहा है, लेकिन सुरक्षा के कोई पुख्ता इंतजाम नहीं किए गए. लोगों ने प्रशासन से दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है.
रवीश पाल सिंह