MP: बेहतर इलाज की मांग पर अस्पताल के गार्ड की गुंडागर्दी, परिजनों को बुरी तरह पीटा

मध्य प्रदेश के रीवा में संजय गांधी अस्पताल में सीएमओ से बेहतर इलाज की मांग करने पर वहां मौजूद गार्ड ने मरीज के परिजनों को बुरी तरह पीट दिया. अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. पुलिस पीड़ितों की शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर जांच में जुट गई है.

Advertisement
अस्पताल में मरीज के परिजनों से मारपीट अस्पताल में मरीज के परिजनों से मारपीट

विजय कुमार विश्वकर्मा

  • रीवा,
  • 15 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 11:22 PM IST

मध्य प्रदेश के रीवा में संजय गांधी मेमोरियल अस्पताल में एक गार्ड की गुंडागर्दी सामने आई है. गार्ड ने सरकारी अस्पताल में डॉक्टरों की मौजूदगी में सीएमओ के ऑफिस में घुसकर तीन युवकों को बुरी तरह पीट दिया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

बता दें कि बीते दिनों वहां डॉक्टर और नर्स से भी मारपीट हुई थी और अब सिक्योरिटी गार्ड की गुंडागर्दी का वीडियो सामने आया है. अस्पताल में तैनात गार्ड ने मरीज के परिजनों को जमकर पीटा और इस दौरान वहां डॉक्टर मूकदर्शक बने रहे. पुलिस पीड़ितों की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है. 

Advertisement

बता दें कि जिस अस्पताल में यह घटना हुई वो विंध्य क्षेत्र का सबसे बड़ा अस्पताल है. बताया जा रहा है कि डॉक्टर और मरीजों के बीच कहासुनी होने पर प्राइवेट सिक्योरिटी गार्ड भी कानून को हाथ में ले लेते हैं. 

घटना शुक्रवार देर रात की है. अस्पताल में इलाज कराने आये मरीज के परिजन सीएमओ डॉ अलख प्रकाश के चेंबर में जाकर बेहतर इलाज की गुहार लगा रहे थे. इसी बीच एक शख्स बातचीत का वीडियो मोबाइल में बनाने लगा. वहां तैनात सिक्योरिटी गार्ड को यह नागवार गुजरा. इसके बाद सिक्योरिटी गार्ड और वार्ड ब्वॉय ने मिलकर तीन युवकों को बुरी तरह पीट दिया.

दोनों ने सीएमओ के सामने ही डंडे और लात घूसों से मरीज के परिजनों को जमकर पीटा. बता दें कि अस्पताल की सुरक्षा का जिम्मा प्राइवेट एजेंसी के हाथ में है. घटना की सूचना मिलते ही अमहिया पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों युवक को पूछताछ के लिए थाने ले गई. 

Advertisement

पुलिस ने पीड़ितों की शिकायत पर सिक्योरिटी गार्ड और अन्य पर एफआईआर दर्ज कर लिया है. इससे एक दिन पहले ही बीजेपी विधायक पुत्र और कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा मचाया था. डॉक्टर और नर्स से मारपीट की थी. 

घटना को लेकर अमहिया थाने के प्रभारी दीपक तिवारी ने बताया कि वायरल वीडियो संजय गांधी अस्पताल का है. अस्पताल में देर रात विवाद हुआ था जिसमें सिक्योरिटी गार्ड पर पीड़ितों ने मारपीट का आरोप लगाया है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement