मध्य प्रदेश के रीवा में संजय गांधी मेमोरियल अस्पताल में एक गार्ड की गुंडागर्दी सामने आई है. गार्ड ने सरकारी अस्पताल में डॉक्टरों की मौजूदगी में सीएमओ के ऑफिस में घुसकर तीन युवकों को बुरी तरह पीट दिया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
बता दें कि बीते दिनों वहां डॉक्टर और नर्स से भी मारपीट हुई थी और अब सिक्योरिटी गार्ड की गुंडागर्दी का वीडियो सामने आया है. अस्पताल में तैनात गार्ड ने मरीज के परिजनों को जमकर पीटा और इस दौरान वहां डॉक्टर मूकदर्शक बने रहे. पुलिस पीड़ितों की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है.
बता दें कि जिस अस्पताल में यह घटना हुई वो विंध्य क्षेत्र का सबसे बड़ा अस्पताल है. बताया जा रहा है कि डॉक्टर और मरीजों के बीच कहासुनी होने पर प्राइवेट सिक्योरिटी गार्ड भी कानून को हाथ में ले लेते हैं.
घटना शुक्रवार देर रात की है. अस्पताल में इलाज कराने आये मरीज के परिजन सीएमओ डॉ अलख प्रकाश के चेंबर में जाकर बेहतर इलाज की गुहार लगा रहे थे. इसी बीच एक शख्स बातचीत का वीडियो मोबाइल में बनाने लगा. वहां तैनात सिक्योरिटी गार्ड को यह नागवार गुजरा. इसके बाद सिक्योरिटी गार्ड और वार्ड ब्वॉय ने मिलकर तीन युवकों को बुरी तरह पीट दिया.
दोनों ने सीएमओ के सामने ही डंडे और लात घूसों से मरीज के परिजनों को जमकर पीटा. बता दें कि अस्पताल की सुरक्षा का जिम्मा प्राइवेट एजेंसी के हाथ में है. घटना की सूचना मिलते ही अमहिया पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों युवक को पूछताछ के लिए थाने ले गई.
पुलिस ने पीड़ितों की शिकायत पर सिक्योरिटी गार्ड और अन्य पर एफआईआर दर्ज कर लिया है. इससे एक दिन पहले ही बीजेपी विधायक पुत्र और कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा मचाया था. डॉक्टर और नर्स से मारपीट की थी.
घटना को लेकर अमहिया थाने के प्रभारी दीपक तिवारी ने बताया कि वायरल वीडियो संजय गांधी अस्पताल का है. अस्पताल में देर रात विवाद हुआ था जिसमें सिक्योरिटी गार्ड पर पीड़ितों ने मारपीट का आरोप लगाया है.
विजय कुमार विश्वकर्मा