MP: भोपाल में GST टीम की बड़ी कार्रवाई, 12 करोड़ रुपए की सुपारी जब्त

Bhopal News: जीएसटी टीम ने पाया कि गोदाम में करीब 4 हज़ार से ज्यादा बोरियों में 310 टन सुपारी रखी हुई है जिसकी कीमत करीब 12 करोड़ रुपए है. छापे के दौरान टीम को पता चला कि करोड़ों रुपए कीमत की सुपारी करने वाला यह गोदाम रजिस्टर्ड ही नहीं है. 

Advertisement
GST टीम ने जब्त की 310 टन सुपारी. GST टीम ने जब्त की 310 टन सुपारी.

रवीश पाल सिंह

  • भोपाल ,
  • 04 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 7:00 PM IST

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में सेंट्रल GST की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 310 टन सुपारी जब्त की है. जब्त की गई सुपारी की कीमत करीब 12 करोड़ रुपए है. 

दरअसल,  सेंट्रल GST की भोपाल स्थित ब्रांच को सूचना मिली थी कि बैरसिया रोड के एक गोदाम में अवैध रूप से सुपारी का भण्डारण किया गया है. इस सूचना के आधार पर टीम ने बताई गयी जगह पर रेड मारी. इस दौरान टीम ने पाया कि गोदाम में हज़ारों बोरियों में सुपारी का भण्डारण किया गया है. 

Advertisement

जांच के दौरान जीएसटी टीम ने पाया कि गोदाम में करीब 4 हज़ार से ज्यादा बोरियों में 310 टन सुपारी रखी हुई है जिसकी कीमत करीब 12 करोड़ रुपए है. छापे के दौरान टीम को पता चला कि करोड़ों रुपए कीमत की सुपारी करने वाला यह गोदाम रजिस्टर्ड ही नहीं है. 

यही नहीं, जब सुपारी के भण्डारण से जुड़े दस्तावेज मांगे गए तो वो भी नहीं मिले. फ़िलहाल गोदाम को सील कर जांच शुरू कर दी गई है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement