Indore: पान कारोबारी के 28 ठिकानों पर GST का छापा, बड़ी टैक्स चोरी का खुलासा

पान कारोबारी करणावत ग्रुप के 28 प्रतिष्ठानों पर एक साथ स्टेट जीएसटी ने कार्रवाई की है. GST के अधिकारी मंगलवार देर रात तक इन प्रतिष्ठानों पर जीएसटी चोरी की जांच करते रहे. इस दौरान भारी पुलिस बल तैनात रहा. जीएसटी ने जब कागजों की छानबीन की तो अधिकारियों को हैरान कर देने वाली बातें पता चलीं.

Advertisement
पान कारोबारी के ठिकानों पर GST रेड पान कारोबारी के ठिकानों पर GST रेड

धर्मेंद्र कुमार शर्मा

  • इंदौर ,
  • 13 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 4:39 PM IST

इंदौर के मशहूर पान कारोबारी के 28 प्रतिष्ठानों पर स्टेट GST ने बड़ी कार्रवाई की. बताया जा रहा है कि करोड़ों रुपये की टैक्स चोरी के सिलसिले में यह एक्शन लिया गया. पान कारोबारी करणावत ग्रुप के 28 प्रतिष्ठानों पर एक साथ स्टेट जीएसटी ने कार्रवाई की है. GST के अधिकारी मंगलवार देर रात तक इन प्रतिष्ठानों पर स्टेट जीएसटी चोरी की जांच करते रहे. बुधवार को भी इसकी जांच जारी रही. 

Advertisement

जीएसटी की रेड के बाद करणावत ग्रुप की सभी दुकाने जल्द बंद कर दी गईं, लेकिन रेस्टोरेंट चलते रहे. इस दौरान भारी पुलिस बल तैनात रहा. जीएसटी ने जब कागजों की छानबीन की तो अधिकारियों को हैरान कर देने वाली बातें पता चलीं. करणावत इसी नाम से 13 रेस्टोरेंट संचालित करता है, लेकिन इसकी जानकारी जीएसटी को नहीं दी गई.

पान की दुकान पर GST की बड़ी रेड

इस ग्रुप के प्रमुख गुलाब सिंह हैं, जिनका पान, सुपारी को लेकर सबसे बड़ा रिटेल का कारोबार है, सबसे बड़ी बात यह है कि ग्रुप के मुखिया अपने ही रिश्तेदारों को ही इसकी फ्रेंचाइजी देता है और उनहें सभी मटेरियल खुद ही सप्लाई करता है. 

बताया जा रहा है कि जीएसटी को करणावत के खिलाफ लगातार टैक्स चोरी की शिकायतें मिल रही थीं, अब जीएसटी विभाग ने टीम के साथ एक साथ मध्य प्रदेश के 28 ठिकानों पर छापा मारा और दस्तावेज जब्त किए हैं. नेमवार रोड स्थित परिसर पर कार्रवाई चल रही है.

Advertisement

पान कारोबारी के 28 प्रतिष्ठानों पर स्टेट GST की छापेमारी

जीएसटी के अधिकारी और टीम ने ये कार्रवाई बड़ी टैक्स चोरी की जानकारी सामने आने के बाद की है. बता दें करणावत समूह इंदौर समेत मध्य प्रदेश के कई शहरों में रेस्टोरेंट और पान की दुकानों का संचालन करता है, कई दुकानों को सील करने की कार्रवाई चल रही है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement